निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में 35 – सरकाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से इस बार 90632 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरूष मतदाता 44587 तथा महिला मतदाता 46044 मतदान करेंगे जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता भी मतदान में हिस्सा लेगा ।महिला मतदाता की संख्या पुरूष मतदाताओं से 1457 अधिक है।उन्होंने बताया कि अभी तक 90632 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं ।उन्होंने बताया कि सेवा मतदाताओं की संख्या 1530 है जिसमे 1504 पुरुष व 26 महिला मतदाता हैं ।उन्होंने बताया कि 80 से 100 बर्ष आयु वर्ग में कुल 2217 जबकि 100 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के 33 मतदाता पंजीकृत हैं।राहुल जैन ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में 937 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं जबकि अब तक नए बने 18 से19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3762 है।
2022-10-20