इस बार तुर्की में हो सकता है आईपीएल ऑक्शन, बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट किए इन दो शहरों के नाम

आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा है। यह पिछली बार की तरह बड़ी नीलामी नहीं होगी। बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों से संभावित तारीखों को लेकर बात की है।

आईपीएल नीलामी
आईपीएल नीलामी –

आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन इस साल दिसंबर में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब तक नीलामी के लिए जगह और तारीख को तय नहीं कर पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार देश से बाहर नीलामी को आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए तुर्की के शहर इस्तांबुल को शॉर्टलिस्ट किया गया है। साथ ही बेंगलुरु के नाम पर भी चर्चा हो रही है।

नीलामी के लिए बोर्ड की पहली पसंद इस्तांबुल ही है। अगर वहां बात नहीं बनी तो बेंगलुरु को इसकी मेजबानी मिल सकती है। नवंबर को पहले हफ्ते में होने वाले बैठक के दौरान इस पर फैसला ले लिया जाएगा। आईपीएल के नए चेयरमैन अरुण धूमल टूर्नामेंट को लेकर सारी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन हो सकता है।

आईपीएल ने फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा है। यह पिछली बार की तरह बड़ी नीलामी नहीं होगी। बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों से संभावित तारीखों को लेकर बात की है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया था कि आईपीएल ने 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की सूची मांगी है। बड़ी नीलामी में टीमों को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, लेकिन इस बार ऐसी कोई पाबंदी नहीं होगी।

इसके अलावा लीग की शुरुआत कब होगी इस बारे में चर्चा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि पिछले सीजन की तरह मार्च के आखिरी हफ्ते में नए सीजन की शुरुआत हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में होगा। कोरोना काल से पहले इसी फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है। टीमें सात मैच अपने घरेलू और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेंगी।