हमीरपुर की भावी पीढ़ी का भविष्य तय करेगा इस बार का चुनाव

हिमीरपुर क्षेत्र को स्वच्छ एवं विकसित विधान सभा बनाने में नहिीं छोड़ी जाएगी कोई कसर

हमीरपुर। इस बार का चुनाव हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की भावी पीढ़ी का भविष्य तय करेगा। ये बात हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने चुनावी संपर्क अभियान में क्षेत्र के टुकलेहड़ा, ललीण, जगडिय़ाणी, कोटला, मंडियाणी, तलासी, दरबोड़, नाहलवीं, बल्ह, रटेहड़ा एवं नारा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की भावी पीढ़ी का भविष्य तय करने को लेकर ही उन्हें क्षेत्र से खासा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है, इसलिए नौनिहालों के लिए शुरू से ही बेहत्तर शैक्षणिक माहौल तैयार करने को स्कूलों में शिक्षा ढ़ांचे को बदला जाएगा वहीं युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष टीमें गांव स्तर पर ही बनाई जाएगी, जो स्थानीय प्रशासन से तालमेल रख कर नशे को जड़ से मिटाने में सहयोग करेंगी। नशे से दूर हमीरपुर होने से स्थानीय युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास की दृष्टि से प्रत्येक गांव का समान काम करवाया जाएगा। इसके लिए किसी भी क्षेत्र से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। प्रतयेक गांव में खेल मैदान खेले जाएगें ताकि युवाओं को मानसिक विकास भी हो सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में अपने दौरों के दौरान ये बात कई बार महसूस की है कि वास्तव में अब तक युवा पीढ़ी को भटकाने का ही काम किया जाता रहा है। उनके भविष्य को कई नेता अपने नारों तक ही सीमित रखकर उनके भविष्य में होने वाली उन्नति का समय नष्ट किया जाता है। यही वजह है कि अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से भी आहवान किया कि वे लोगों के जुमलों पर ध्यान न देकर अपने भविष्य के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के प्रस्तावित बस अड्डे को बनवाने को भी वे अपने कामों की प्राथमिकता में लाएगें। इससे शहर में बढ़ते प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी जो खास तौर पर बजुर्गों के लिए राहत होगी। उन्होंने कहा इसके अलावा अब विकास कार्यों से पिछड़े हमीरपुर को स्वच्छ व विकसित क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।