इस बार चार दिन की छुट्टियां नहीं, स्कूलों में अभी जारी हैं परीक्षाएं, पहली से चार अप्रैल तक होता था अवकाश

प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूलों में इस बार पहली से चार अप्रैल को होनी वाली समर वैकेशन नहीं होंगी। कारण स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं और ये छुट्टियां पहली से चार अप्रैल तक होती थीं, लेकिन इस बार स्कूलों में कोविड के चलते सत्र देरी से शुरू हुआ था और इन दिनों स्कूलों में छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। इसमें दसवीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं नॉन बोर्ड कक्षाओं की बात की जाए, तो ये परीक्षाएं भी 30 मार्च तक ही खत्म होंगी। ऐसे में अप्रैल माह पूरा रिजल्ट में ही चला जाएगा। इससे साफ है कि स्कूलों में इस बार समर वैकेशन नहीं होंगी। वहीं विंटर क्लोजिंग स्कूलों में नया सेशन शुरू हो गया है और बच्चे रेगुलर कक्षाओं के लिए आ रहे हैं, लेकिन समर क्लोजिंग स्कूलों में मई माह से ही नया सेशन शुरू होगा। इस बारे में भी सभी जिला के डिप्टी डायरेक्टर को भी आदेश जारी किए गए हैं। पुराने शेड्यूल की बात की जाए, तो हर साल फरवरी और मार्च माह में ही परीक्षाएं करवा दी जाती थीं।

उसके बाद 31 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाता था। 10 अप्रैल तक एडमिशन करवाई जाती थी और अप्रैल माह में ही नया सत्र शुरू हो जाता था, लेकिन कोविड के चलते दो साल तक स्कूल बंद रहे और छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई ही की। उसके बाद कोविड का कहर थोड़ा कम हुआ, उसके बाद ही इस साल रेगुलर कक्षाओं के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया। परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया और अब ये परीक्षाएं पूरे अप्रैल माह चलेंगी। ऐसे में यह तय है कि स्कूलों में नया सत्र मई माह में ही शुरू हो सकेगा।

कालेजों में सात से परीक्षाएं

प्रदेश के कालेजों में भी एचपीयू की ओर से संभावित शेड्यूल जारी किया गया है। कालेजों में सात अप्रैल से ये परीक्षाएं शुरू होंगी। यूजी की परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे मे यह भी साफ है कि कालेजों में भी ये परीक्षाएं अप्रैल माह में चलेंगी और कालेजों में भी सत्र देरी से ही शुरू होगा। इसके लिए भी कालेजों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।