इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है ये अंडरपास

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। बेनिटो जुआरेज अंडरपास को औपचारिक रूप से जनता की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 1200 मीटर लंबे इस अंडरपास का लोकार्पण किया। इस अंडरपास के शुरू होने से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। ट्रैफिक जाम में नहीं उलझने से समय की बचत होगी। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि यहां रोजाना ट्रैफिक के कारण व्यर्थ जाने वाले 2181 लीटर ईंधन की बचत होगी और रोजाना 5.11 टन कार्बनडाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होने से प्रदूषण भी कम होगा। ईंधन बचने से हर साल 18 करोड़ रुपयों की बचत होगी।

इस अंडरपास से दक्षिणी दिल्ली में रहने वालों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राव तुला राम (आरटीआर) मार्ग, रिंग रोड और धौला कुआं पर ट्रैफिक का भार कम होगा। अभी गुरुग्राम व एयरपोर्ट की ओर से एम्स, मोतीबाग व मध्य दिल्ली जाने के लिए धौलाकुआं से होकर आना-जाना पड़ता है। अंडरपास शुरू होने के बाद ये लोग सीधे आउटर रिंग रोड होते हुए बीजे मार्ग और वहां से अंडरपास होते हुए एम्स या मोती बाग की तरफ जा सकेंगे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में मौका दिया तो उसके अधिन आने वाली सड़कों को भी बेहतर करेंगे।

बेनिटो जुआरेज अंडरपास इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है। इस अंडरपास को वाई शेप में तैयार किया गया है। इससे न केवल आसपास के लोगों को बल्कि दिल्ली व गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को भी फायदा होगा। धौलाकुआं, सरदार पटेल मार्ग सहित एयरपोर्ट के बीच सुबह-शाम होने वाले ट्रैफिक जाम में लोग नहीं उलझेंगे। 

अंडरपास दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन से वाई शेप में दो दिशाओं में बनाया गया है। एक हिस्सा सैन मार्टिन रोड और दूसरा रिंग रोड पर निकला है। इससे धौलाकुआं पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। एक हिस्से के रूप में सैन मार्टिन मार्ग और बेनिटो जुआरेज मार्ग पर अंडरपास के दो हिस्सों को जोड़ने वाला एक 670 मीटर स्काईवॉक भी बनाया गया है।

. 143.78 करोड़ रुपये की कीमत से 1200 मीटर लंबा अंडरपास है। 
. वाई शेप वाले अंडरपास में 2 लेन हैं।
. मानसून के दौरान अंडरपास में पानी नहीं भरेगा। 
. खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दीवारों व छत पर आर्टवर्क  
. बरसाती पानी को रोड से अंडरपास में आने से रोकने के लिए रोड हम्प डिजाइन
. बेहतर रौशनी के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था। 

अंडरपास से लोगों को लाभ
. प्रतिदिन 2-3 लाख लोगों को ट्रैफिक से मिलेगा निजात
. रोजाना लगभग 3624 मैनऑवर की होगी बचत।
. बीजे मार्ग से अंडरपास के रास्ते सैन मार्टिन मार्ग व एयरपोर्ट की तरफ रिंग रोड पर जाना आसान।
. अंडरपास से एयरपोर्ट की ओर से आने वाले वाहनों को रिंग रोड पर राव तुलाराम फ्लाईओवर के नीचे लगने वाली जाम से मिलेगी राहत। 
. एयरपोर्ट की ओर से आकर यहां दाहिने मुड़ने वाला यातायात बीजे मार्ग से अंडरपास से सैन मार्टिन मार्ग होते हुए सुविधापूर्ण तरीके से निकल जाएगा। 
. राव तुलाराम फ्लाईओवर के नीचे के यातायात को भी कम किया जा सकेगा।
. ऊपर स्काईवॉक है जो बीजे मार्ग से साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा
. सत्या निकेतन मार्ग को फुटओवर ब्रिज से जोड़ेगा
. धौला कुआं चौराहे पर ट्रैफिक लोड में कम से कम 25 प्रतिशत की होगी कमी।