चाइना के हर युवा के हाथ में आ गई यह अनोखी गन, इसके पीछे है बड़ा राज

क्राफ्ट गन से तनाव को दूर कर रहे चाइना के युवा

चाइना के हर युवा के हाथ में आ गई यह अनोखी गन, इसके पीछे है बड़ा राज

चाइना (China) का हर युवा आजकल एक गन को उठा रहा है। कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे रूस (Russia) और यूक्रेन की तरह चाइना भी अपने किसी पड़ोसी मुल्क से लड़ाई करने जा रहा है तो आप गलत हैं। दरसअल चाइना के युवा अपना तनाव (Stress) कम करने के लिए क्राफ्ट गन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस गन को उठाए चाइना के युवा सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा रहा है कि युवा एक कैफे में जा रहे हैं और इस गन से अपने अंदर के गुस्से को बाहर निकाल रहे हैं। इस कैफे (Café) में युवा कपड़े से बनी स्‍क्रीन पर क्राफ्ट गन से धागे शूट करते हैं । इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही हैं।