इस युवा लड़की ने सिर्फ 5000 रुपये से शुरू किया बिजनेस, अब 1 करोड़ का कारोबार खड़ा हो गया

 हमारे देश में कई उद्यमी बेटिया हैं। इन युवा लड़कियों ने अपने बिज़नेस आईडिया और मैनेजमेंट से बड़े बड़े बिजनेस मैन को भी हैरान किया है। तमन्ना मोर्दानी (Tamanna Mordani) साल 2017 में एक ऐसी कंपनी में जॉब कर रही थीं, जिसने पिछले 6 महीने से तनख्वाह नहीं दी थी।

उन्होंने ऐसे व्यक्ति के लिए काम किया, जो रोज़ पूरी लगन के साथ काम को आगे बढ़ने में लगा रहा। उन्होंने एक सही समय पर उन्हें अपने उस वक़्त के सहयोगी करण बडकर के साथ स्टार्टअप (Startup) शुरू करने का आईडिया दिया।

फिर धीरे धीरे व्यापार आगे बढ़ा और मुनाफा होने लगा। अब वे दो कंपनियों चलाती है। एक तो एनविजन (Envision), जो इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट आर्टिस्ट्स, इंटरनेशनल पर्सनालिटीज और कॉन्सेप्ट-बेस्ड फेस्टिवल्स को लाने पर काम कर रही है और दूसरी कंपनी थिंकक्लूसिव (Thinkclusive) है, जो एक ब्रांड सलूशन आउटफिट है। दोनों का काम सफलतापूर्वक चल रहा है।

इस काम को शुरू करने में दोनों ने ईमेल आईडी खरीदने के लिए एक बेस तैयार करने के लिए केवल 5000 रुपये के इन्वेस्ट के साथ शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट भी पा लिया, जिसके बाद इस प्रोजेक्ट से उन्होंने करीब 1 लाख रुपये कमा लिए। इन पैसों का इन्वेस्ट उन्होंने कंपनी की ब्रांडिंग और स्टेशनरी खरीदने में किया।

कंपनी का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये पहुँच गया

अब उनकी कंपनी का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये पहुँच गया है। वे लगातार सफलता हासिल करते जा रहे है। कुछ रिपोर्ट्स बताती है की 27 वर्षीय तमन्ना शिलांग की रहने वाली हैं। उन्होंने मुंबई से सेंट जेवियर कॉलेज से एडवर्टाइजमेंट एंड मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ मास कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई की है।

उन्होंने एक अख़बार को बताया की घर की डाइनिंग टेबल पर बड़े प्रोडक्ट्स को तैयार करने का उनका सपना था, जो एनविजन में अब पूरा हो रहा है। उनका कहना है की उद्यमिता का अपना एक अलग आनंद है। यह काफी रोमांच से भरा है। आपको रोज़ कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

उनको तो फाउंडर या ओनर बनना था

उन्होंने अपने तजुर्बे को साँझा करते हुए बताया की जब वे अलग अलग संगठनों के लिए काम कर रही थी, तब भी बहुत खुश थी, लेकिन कुछ कमी जरूर थी। हाँ जॉब में सैलरी के रूप में पैसा समय पर मिलता और एक अच्छी लाइफ चलती है। लेकिन इसमें कोई रोमांच नहीं होता।

उनका मनामा है की उनकी जगह कहीं और है, जैसे ‘Founder या Owner’ बनना। अब वे 2 मुख्य काम कर रही है। एक तो ब्रांड सोलूशन्स का व्यवसाय (Brand Solution Business) हैं, इसमें वे कस्टमर्स के साथ ईवेंट्स और लॉन्च के लिए काम करते हैं। दूसरा स्टार्टअप इंडियन मार्किट के लिए कुछ सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की बुकिंग (Talent Booking for Indian Market) का है।

कई कार्यक्रम और इवेंट्स सफलतापूर्वक पूरे किये

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की एनविजन ने मार्टिन गैरिक्स, आर्मिन वान ब्यूरेन, टिम्मी ट्रम्पेट, नर्वो जैसे कलाकारों के साथ कई कार्यक्रमों और इवेंट्स सफलतापूर्वक पूरे किये है। बीते साल एनविजन कंपनी ने हैदराबाद में फेमस डच डीजे अफरोजैक के साथ एक कार्यक्रम पूरा किया, जिसमें 8000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

उनकी कंपनी Envision की टारगेट ऑडियंस 20 से 45 साल के युवा होते हैं, जिन्हे म्यूजिक इवेंट्स में इंट्रेस्ट हो। थिंकक्लूसिव ने सनडाउनर्स पैन-इंडिया, बडवाइजर, चिवास, जैकब्स क्रीक, ब्लेंडर्स प्राइड, ब्रैन्कोट एस्टेट, रॉ प्रेसरी जैसे क्लाइंट्स के लिए काम किया और अपनी सेवाएं दी है। अन्न कंपनी भी इनके काम की तारीफ करती है।

 

एक रिपोर्ट में बताया गया है की एनविजन ने 100 से अधिक कॉन्सेप्ट-बेस्ड, बड़े लेवल के कंसर्ट और ईवेंट्स कार्यक्रम (Big Events) पूरे किय हैं। वे 200000 से अधिक लोगो से जुड़े हुए हैं। बीते दिनों तमन्ना और करण को डांस म्यूजिक इंडस्ट्री के एक बड़े ग्लोबल म्यूजिक कॉन्फ्रेंस (Global Music Conference) और एम्स्टर्डम डांस इवेंट में बोलने के लिए भी इन्वाइट किया गया और मंच पर उनके विचार सुने गए।

 

तमन्ना (Envision Owner Tamanna Mordani) बताती है की वे उनके जैसा काम करने वाली अन्न कंपनियों से कोई कंपटीशन नहीं रखती है। वे बस अपना काम कर रही है। हम खुद के ही कंपटीटर है। हमें हर दिन कुछ न कुछ सीखते हुए हर साल और आगे बढ़ना होता है।

 

एनविजन और थिंकक्लूसिव दोनों की भविष्य की प्लानिंग अपने बिजनेस को फैलाने और कस्टमर्स को अच्छे ईवेंट्स की सेवाएं देना है। हालिया समय में थिंकक्लूसिव को एनविजन में मिला दिया गया है। अब वे एक ही मिशन पर फोकस कर रही है। अपने ब्रांड का प्रचार और क्वालिटी इवेंट्स, जो लोगो को हमेशा याद रहे।