साउथ की वो 9 थ्रिलर फ़िल्में जो स्क्रिप्ट और एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड फ़िल्मों से बेहतर हैं!

Indiatimes

भारतीय सिनेमा जगत में साउथ सिनेमा का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. हो भी क्यों न जब साउथ की कई फ़िल्में जिनमें एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस का भरपूर तड़का हो. लेकिन आज हम बात करेंगे साउथ की कुछ बेस्ट थ्रिलर फिल्मों के बारे में जो बॉलीवुड को भी टक्कर देती हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं साउथ की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें देख कर आप कहेंगे ‘ये होता है असली थ्रिलर’:

1. Goodachari (इंटेलिजेंट खिलाड़ी)

goodacharitamil360

साल 2018 में रिलीज हुई साउथ की थ्रिलर फिल्म Goodachari का हिंदी डब नाम इंटेलिजेंट खिलाड़ी (Intelligent Khiladi) है. जिसमें एक्शन का भी भरपूर तड़का है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है. इस फिल्म में अदिवी सेष ने गोपी नाम का लीड रोल किया है. जिसे रॉ में भर्ती होता है. तभी उसे दो रॉ अधिकारियों की हत्या में फंसा दिया जाता है. खुद को निर्दोष साबित करने के लिए गोपी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रहेगी.

2. Nenokkadine (एक का दम-1)

nenokkadineAmazon

साउथ निर्देशक सुकुमार फिल्म Nenokkadine (ek ka dum-1) एक एक्शन और थ्रिलर  मूवी है. जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है. जिसमें मुख्य किरदार साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने निभाया है. जो अपने माता-पिता की मौत के कारण मानसिक विकार से पीड़ित है. बावजूद इसके उसे बदला लेना है. सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी, जो कई मामलों में बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे रही है!

3. Dhruva (ध्रुव)

DhruvaPinterest

साउथ के सुपरस्टार रामचरण की सुपरहिट फिल्म ध्रुव को IMDb रेटिंग 7.8 मिली है. इस फिल्म में रामचरण के अलावा रकुल प्रीत सिंह और अरविंद स्वामी ने भी अहम किरदार निभाया है. यह एक एक्शन, क्राइम और थ्रिलर फिल्म है. जिसकी कहानी एक आईपीएस ऑफिसर ध्रुव की है. जो एक बड़े मेडिकल क्रिमिनल नेटवर्क को ख़त्म करने निकला है. फिल्म की दमदार कहानी आपको अंत तक बांधे रहेगी.

4. Mumbai Police (मुंबई पुलिस)

Mumbai PoliceThenewsminute

साउथ की मुंबई पुलिस 2013 में आई मलयालम की एक क्राइम, थ्रिलर फिल्म है. जिसकी IMDb रेटिंग 8 है. पृथ्वीराज सुकुमारन, रहमान, अपर्णा नायर और रियाज़ खान इस फिल्म का हिस्सा हैं. यह बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है. जिसे हिंदी में भी डब किया गया है.

5. Vikram Vedha (विक्रम वेघा)

vikram-vedhaAmazon

साउथ की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर विक्रम वेधा (2017) फिल्म की IMDb रेटिंग 8.3 है. सुपरस्टार आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर विक्रम (माधवन) जो क्रिमनल वेधा (सेतुपति) को पकड़ना चाहता है. फिल्म में कई मोड़ ऐसे आते हैं जो आपको अंत तक बांधे रखती है. इस जबरदस्त फिल्म का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बॉलीवुड में अब इसकी हिंदी रीमेक बनने जा रही है.

6. Dhuruvangal Pathinaaru (डी-16)

Dhuruvangal PathinaaruIndiatoday

साउथ की साल 2016 में आई Dhruvangal Pathinaaru एक क्राइम और थ्रिलर फिल्म है. रहमान, संतोष कृष्णा, अंजना जयप्रकाश कुणाल कौशिक इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.3 है. फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक हत्या की जाँच करते हुए अपना पैर गंवा चुका है . फिर उसकी ज़िन्दगी में अचानक से चौंकाने वाला मोड़ आता है. कुलमिलाकर फिल्म का संस्पेंस आपको अंत तक बांधे रखेगी. यह फिल्म कई मामलों में बॉलीवुड को टक्कर देती नज़र आती हैं.

7. Thani Oruvan (थानी ओरुवन)

Thani OruvamWikipedia

साउथ की एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर Thani Oruvan (2015) फिल्म की IMDb रेटिंग 8.4 है. जयम रवि, अरविंद स्वामी और नयनतारा मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की कहानी एक आईपीएस अधिकारी मिथरन की है. जो सिद्धार्थ अभिमन्यु नाम के अमीर और शक्तिशाली वैज्ञानिक को बेनकाब करना चाहता है. कुछ हद तक इस फिल्म की कहानी रामचरण की फिल्म ध्रुव से मिलती जुलती है. फिलहाल इस फिल्म की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी.

8. Maayavan (मायावान)

MaayavanWikipedia

साउथ की ‘मायावान’ साल 2017 में आई एक मिस्ट्री-क्राइम, थ्रिलर फिल्म है. जिसकी IMDb रेटिंग 7.3 है. संदीप किशन, लावन्या त्रिपाठी और जैकी श्राफ जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं. यह बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है. जिसे हिंदी में भी डब किया गया है. इस फिल्म की कहानी सीरियल किलिंग पर आधारित है. जिसकी जाँच कुमारन पुलिस ऑफिसर को सौंपी जाती है. जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है संस्पेंस बढ़ता जाता है.

9. U-Turn (यू-टर्न)

U-Turnimdb

साउथ की साल 2018 में आई यू-टर्न एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. इसकी IMDb रेटिंग 7 है. सामंथा रुथ प्रभु, आदि, भूमिका चावला मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की कहानी एक फ्लाई ओवर में हो रहे एक्सीडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पत्रकार रचना पुलिस की मदद लेती है. इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे होते हैं.