समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसने वालों की अब खैर नहीं, सशस्त्र एएलएच मार्क 3 हेलिकॉप्टर तैनात

यह हेलिकॉप्टर 12.7 एमएम की भारी मशीन गन से लैस है। मशीन गन से 1800 मीटर से अधिक दूरी के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से मार गिराया जा सकेगा।  

गुजरात के समुद्री तट से घुसपैठ करने वालों की अब खैर नहीं है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में एएलएच मार्क 3 हेलिकॉप्टर का एक सशस्त्र वर्सन तैनात कर दिया है। इससे सीमा की रक्षा में जुटे इस बल की मारक क्षमता में भारी इजाफा होगा। 

यह हेलिकॉप्टर 12.7 एमएम की भारी मशीन गन से लैस है। मशीन गन से 1800 मीटर से अधिक दूरी के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से मार गिराया जा सकेगा। गुजरात तट सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। मुंबई हमले के वक्त भी गुजरात तट से आतंकियों ने घुसपैठ की थी। ऐसे में हथियारों से लैस हेलिकॉप्टर तैनात किए जाने से गुजरात तट की सुरक्षा और चाक चौबंद की जा सकेगी।