पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से गुरुवार सुबह 2,750 तीर्थयात्रियों का जत्था पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा गुरुवार को शुरू हो गई है। सुबह 2,750 तीर्थयात्रियों का जत्था पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बम-बम भोले, जय बाबा बर्फानी, हर हर महादेव के जयघोष वादियों में गूंजे।
अनंतनाग जिला उपायुक्त पीयूष सिंगला ने तीर्थयात्रियों को नुनवान आधार शिविर से झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला उपायुक्त ने कहा कि 43 दिवसीय तीर्थयात्रा के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू आधार शिविर से 4,890 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने कहा कि इस साल तीर्थयात्रा में सामान्य से अधिक उपस्थिति की उम्मीद है।
वहीं, दोमेल-बालटाल से भी तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सुबह बाबा बर्फानी के दर्शन के रवाना हुआ। आयुक्त सचिव राजस्व विजय कुमार बिधूड़ी ने आज सुबह करीब पांच बजे तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को दोमेल-बालटाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोमेल-बालटाल से सुबह बजे तक कुल 6,215 भोले बाबा के भक्त यात्रा के लिए रवाना हुए।
तीर्थयात्रा के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। इसके अलावा ड्रोन और आरएफआईडी चिप्स की मदद से तीर्थयात्रियों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को राजभवन में श्री अमरनाथ यात्रा के शुरुआत के अवसर पर बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सभी के लिए शांति, सुख और समृद्धि की प्रार्थना की।