गोवा में आप कई बार गए होंगे लेकिन इस बार आप जब भी जाएं तो इस लेख में बताई गई उन चीजों का ध्यान रखें, जिन्हें सरकार ने अवैध तरीके से बैन कर दिया है या उनपर रोक लगा दी है। आप भी जानिए उन रोक के बारे में।
फेरीवालों पर बैन –
गोवा में आपने फेरीवाले देखे होंगे, जो कई सुंदर चीजों को अपनी दुकानों पर रख लोगों को बेचते हैं। गोवा सरकार ने पर्यटन स्थलों पर ऐसी वस्तुओं की अनधिकृत बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यही नहीं, आपको बीचेस पर कई टेबल और डेक बेड पड़े हुए मिल जाएंगे। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अवैध तरीके से रखे गए सामान पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर लगाना है तो आपको प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी।
खुले में पीना है अवैध –
पर्यटन स्थलों, विशेषकर गोवा समुद्र तटों पर पाए जाने वाले किसी भी अनधिकृत वाहन (Unauthorised Vehicle) को चलाना अब अवैध है। पब्लिक प्लेसेस पर शराब की बोतलों को तोड़ना और उनका खुले में सेवन करना सही नहीं है। अब इन सारे कामों को गैर कानूनी माना जाएगा।
अवैध टिकटों पर रोक –
साथ ही, उन्होंने अनधिकृत विक्रेताओं द्वारा वाटर स्पोर्ट्स टिकटों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। अगर आप कभी भी गोवा गए हैं, तो ये चीज आपने खुद देखी होगी कि कई एजेंट या फेरीवाले आपके पास आकर उत्पादों को खरीदने के लिए राजी करते हैं। इन सब एक्टिविटीज पर रोक लगा दी गई है। विभाग के अनुसार विभाग के अनुसार इन फेरीवालों और एजेंटों से पर्यटकों को जितना हो सके उतना बचना चाहिए।
सड़क के किनारे नहीं कर सकते कुकिंग –
विभाग ने उन जगहों पर एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर रोक लगा दी है, जिन्हें इन सबकी अनुमति नहीं है। केवल अनुमति वाले ही गतिविधियां करवा सकते हैं। विभाग ने सड़क के आसपास खाना बनाने पर भी रोक लगा दी है। कई पर्यटक एक नए फन के रूप में सड़क के आसपास कुकिंग शुरू कर देते हैं, लेकिन अब वो ये सब नहीं कर सकते।
केवल ऑथोराइज्ड काउंटर को ही है टिकट बेचने की इजाजत –
ऑथोराइज्ड काउंटर के अलावा कोई भी पर्यटकों को टिकट नहीं बेच सकता, केवल अधिकृत काउंटर ही इन्हें बेच सकते हैं। आपको गोवा से कुछ दूरी पर अनधिकृत वाटर स्पोर्ट्स टिकट मिल जाएंगी। विभाग ने इन सेवाओं पर भी रोक लगा दी है।