गोवंश को छुट्टा छोड़ने वालों पर मुकदमा होगा, मंत्री बोले-दो से तीन हजार पशु क्षमता के गो आश्रय स्थल बनेंगे

पशुपालन दुग्ध एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गोवंश को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। सड़कों पर 300000 गोवंश घूम रहा है। दिसंबर 2022 तक इन सभी को गो आश्रय स्थलों पर भेज दिया जाएगा। इस समय 6222 गो आश्रय स्थलों में  8.55 लाख गोवंश हैं।

minister dharampal singh
पशुपालन दुग्ध एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि गोवंश को छुट्टा छोड़ने वाले लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वैक्सीनेशन के दौरान उनकी टैगिंग होगी ताकि उनकी पहचान हो सके। बुधवार को मंत्री योजना भवन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि गोवंश को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। सड़कों पर 300000 गोवंश घूम रहा है। दिसंबर 2022 तक इन सभी को गो आश्रय स्थलों पर भेज दिया जाएगा। इस समय 6222 गो आश्रय स्थलों में  8.55 लाख गोवंश हैं। 1.38 को भरण पोषण राशि देकर सुपुर्दगी में दिया गया है। कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें गो वंश की महत्ता है। 
उप्र का देश में दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान है और दुग्ध उत्पादन को और बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। पशुधन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक विकास खंड में 2000 से 3000 गोवंश संरक्षण की क्षमता के केंद्र बनेंगे। हम गाय का गोबर खरीदेंगे और पीपीपी मॉडल पर इन केंद्रों पर बायो गैस प्लांट लगाएंगे। 

प्रदेश में चारे एवं भूसे की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए कुल 3574 भूसा बैंक स्थापित किये जा चुके हैं जिनमें 3.26 लाख टन भूसा इकट्ठा किया गया है। पशु के उपचार को 1962 नंबर डायल करने पर पशुपालक के घर पर ही मोबाइल वेटनरी वैन पहुंचेगी।

मदरसा छात्रों के एक हाथ में कुरान हो दूसरे हाथ में लैपटॉप

मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं मदरसा छात्रों के एक हाथ में कुरान हो दूसरे में लैपटॉप। वे हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विषय सभी पढ़ें । वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जे हटाकर सार्वजनिक उपयोग के केंद्र, कोचिंग सेंटर आदि खोले जाएंगे। 

मदरसों की चल रही जांच भी समय से पूरी करने को कहा गया। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान मदरसों में की गई नियुक्तियों की जांच पर भी जल्द ही एक्शन की बात कही। पशुओं में लगभग 90 प्रतिशत मादा संतति के लिए विभागीय केन्द्र बाबूगढ़, हापुड़ में  काम किया जा रहा है।

दुग्ध संघ होंगे सुदृढ़
मंत्री ने बताया कि दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण की योजना में 125 समिति का नव गठन एवं 150 समितियों का पुनर्गठन किया गया है। अगले तीन माह में 75 समिति का नव गठन एवं 150 पुनर्गठन किया जाना है। अयोध्या, गोरखपुर, मेरठ एवं कानपुर में नवीन ग्रीन फील्ड डेयरी प्लांट की स्थापना, वाराणसी में 20 मीट्रिक टन क्षमता के पाउडर प्लांट का निर्माण आदि कार्य हो रहे हैं। 12 नवीन पेयजल परियोजनाओं का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया गया है। भारत सरकार द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में 09 अगस्त, 2022 को सम्मान समारोह में प्रतिभाग  केलिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नामित किया गया है।

नागरिक सुरक्षा पर जोर
मंत्री ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ, गोरखपुर एवं बरेली ब्लैक आउट एवं हवाई हमले से बचाव का काल्पनिक प्रदर्शन किया गया। इसके लिए भी तैयारी जरूरी है।  इस अवसर पर राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाकर अल्पसंख्यक समाज विकास के मुख्यधारा में शामिल हो, इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील और गंभीर है। इस मौकेपर अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे,  कुणाल सिल्कू, निदेशक इन्दुमति, निदेशक डा इंद्रमणि आदि मौजूद थे।