Bageshwar Dham के सरकार Dhirendra Shastri पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

एमपी के दमोह में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के साथ उनके समर्थकों ने मारपीट कर दी। पैदल बागेश्वर धाम जा रहे युवकों ने टिप्पणी करने वाले बाइक सवारों को जमकर पीटा और गालीगलौज भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

damoh

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग दो बाइक सवारों के साथ मारपीट और गालीगलौज कर रहे हैं। वीडियो से अंदाजा लग रहा है कि मारपीट करने वाले बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थक हैं। मारपीट करने वाले लोगों का कहना है कि बाइक सवारों ने बागेश्वर धाम सरकार पर अभद्र टिप्पणी की है।

जानकारी के मुताबिक दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया में बाइक सवार दो लोगों ने पैदल बागेश्वर धाम जा रहे युवकों से अभद्रता की थी। बाइक सवारों ने बागेश्वर धाम सरकार पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। यह सुनकर पैदल चल रहे युवक आक्रोशित हो गए। उन्होंने बाइक सवारों की जमकर पिटाई कर दी और गालीगलौज भी की।

वीडियो सोमवार की शाम का बताया जा रहा है। इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची। वहां बाइक सवार लोग नहीं मिले, लेकिन बागेश्वर धाम जा रहे भगवा धारी युवक जरूर मिले। उन्होंने बताया कि चंपत पिपरिया गांव के नजदीक कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की थी। उन्होंने बागेश्वर धाम और भगवान श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद उन्होंने बाइक सवार लोगों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने बाइक सवार लोगों पर शराब के नशे में छीनाझपटी का प्रयास करने का आरोप भी लगाया।

मारपीट और गालीगलौज की घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। नागपुर की एक संस्था ने उन्हें उनकी शक्तियां साबित करने की चुनौती दी थी। इस मामले में उन्हें हालांकि बाद में क्लीन चिट मिल गई, लेकिन तहब से वे लगातार विवादों में हैं।