आनंद महिंद्रा ने संदीप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- क्या शानदार तस्वीर है; एक भी वाहन रोड मार्कर के ऊपर भी नहीं गया। एक मजबूत संदेश के साथ प्रेरक तस्वीर। अपने जीवन को बेहतर बनाना हम पर ही निर्भर है।
Mizoram Traffic Discipline Pic: यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए होते हैं। लेकिन हममें से ज्यादातर लोग इन नियमों का पालन चालान से बचने के लिए ही करते हैं। भारत की सड़कों पर सब जल्दबाजी और हड़बड़ी में नजर आते हैं। ऐसे में वह ट्रैफिक रूल्स को भी ताक पर रख देते हैं। कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है, कोई रॉन्ग साइड में चलने लगता है, तो कोई स्पीड लिमिट को ताक पर रख देता है। और हां, पकड़े जाने के बाद तरह-तरह के बहाने और जान पहचान निकालकर बचने की कोशिश भी करते हैं। आपने भी बहुतों को कहते सुना होगा कि तू जानता है मेरा बाप कौन है? लेकिन मिजोरम से एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे- नियमों का पालन कितना सुखद होता है।
ऐसा अनुशासन नहीं देखा…
यह तस्वीर 1 मार्च को ट्विटर पर @SandyAhlawat89 नाम के यूजर ने शेयर की। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मैंने इस तरह का अनुशासन सिर्फ मिजोरम में देखा है। यहां कोई फैंसी कार नहीं है, अहंकार नहीं है, रोड रेज नहीं है, हॉर्न का शोर नहीं है, ना ही कोई हड़बड़ी में है, और तो और तू जानता है मेरा बाप कौन है कहने वाला भी नहीं है। चारों ओर शांति और शांति है…!’
उतराखंड भी…