प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठने वाले सभी नेताओं को अपने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने होंगे। बिना निगेटिव रिपोर्ट किसी भी नेता को प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठने की अनुमति नहीं होगी। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर इस प्रकार के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद नेता कोरोना जांच के लिए टेस्ट करवाने पहुंचने लगे हैं।
चंबा में पीएम मोदी की जनसभा के लिए भाजपा ने 75 हजार से एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो पीएम पहले भी कई बार चंबा आने की इच्छा जता चुके हैं। पीएम से मिलने की पार्टी के शीर्ष नेताओं को ही प्रोटोकाल के तहत अनुमति होगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सौदान सिंह, देवेंद्र राणा सहित चंबा-कांगड़ा के प्रभारी मंच पर मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चौगान मैदान में जनसभा होगी।
इस दौरान वे 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 48 मेगावाट की चांजू में तीन जल विद्युत परियोजनाओं और 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएमजीएसवाई-तीन का शुभारंभ करेंगे।
कांगड़ा को-आपरेटिव सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष एवं सह प्रभारी राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा आवगमन पर उनके साथ मंच पर बैठने वालों को आरटीपीसीऔर लैब टेस्ट रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।