सोलन शहर वासियों को तीसरे दिन पीने के पानी की सप्लाई मिल रही है। नगर निगम को बनाए 2 साल होने वाले हैं परंतु अभी तक नगर निगम पानी के स्टोर टैक्स को ना ढकने की व्यस्था कर पाई । ना ही पानी के टैंक से हो रही लीकेज का कोई हल निकाल पाई। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया नगर निगम को बने 2साल हो गए है पर विकास होता नही दिखाई दे रहा है। शहरवासियों को तीसरे दिन पानी मिल रहा है परंतु बिल पूरे महीने का मिलता है। नगर निगम द्वारा 2 साल में भी पानी के स्टोर टैंको को ना ढकने की व्यस्था कर पाई ना ही टैंको की साफ सफाई पर ध्यान दे पाई । टैंको से हो रही लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता दिखता है । पर नगर निगम का इस और कोई ध्यान नही है।