एक ही पौधे पर उगा दिए हजारों टमाटर, Guinness World Records में दर्ज हुआ नाम

Indiatimes

लोगों को घर में बागबानी का शौक होता है. कुछ लोग तो घर में सब्जियां भी उगा लेते हैं. घर में अपने इस्तेमाल लायक सब्जियां उगाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक शख्स ने एक पौधे से इतने टमाटर उगा लिए हैं कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है, तो क्या आप मानेंगे?

एक पौधे पर उगाए 1,269 टमाटर

आपको ये बात मान लेनी चाहिए क्योंकि ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के रहने वाले किसान और गार्डनर डगलस स्मिथ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने स्टेम यानी सिर्फ एक पौधे से सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का रिकॉर्ड बनाया है. डगलस ने एक पौधे में 1,269 टमाटर उगा कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. पिछले साल तक गिनीज रिकॉर्ड बुक में एक पेड़ पर 488 फल उगाने का रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन अब डगलस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

डगलस ने पिछले साल भी इस रिकॉर्ड को तोड़ा था. उन्होंने पिछले साल एक पौधे पर 839 टमाटर उगा दिए थे. इस साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने एक पौधे से 1269 टमाटर उगा दिए हैं. हॉर्टीकल्चर को बेहद पसंद करने वाले डगलस अपने बैक गार्डेन में डेली 4 घंटे बिताते हैं.

डगलस का ये सपना है कि वह दुनिया के सबसे अच्छे गार्डनर बनेब. नया रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए स्मिथ ने कई साइंटिफिक पेपर्स को पढ़ा और मिट्टी का सैंपल भी जुटाया जिसे लैब में टेस्ट किया गया था. आखिरकार जब उन्होंने रिकॉर्ड सेट किया तो उनकी ये सारी मेहनत रंग लाई.

पहले भी आ चुके हैं चर्चा में

Tomato Twitter

डगलस के अनुसार उन्होंने इस साल खूब प्रयोग किये थे. डगलस को सिर्फ इतना पता लगाना था कि कौन सी प्रजाति का पौधा कितने फल उगा सकता है. अपने इसी प्रयोग को पूरा करते हुए उन्होंने इस साल नया रिकॉर्ड बना दिया.

डगलस इससे पहले भी कई तरह के करिश्मे कर चुके हैं. उन्होंने 2020 में 20 फीट ऊंचा सनफ्लावर उगा कर एक नेशनल रिकॉर्ड सेट किया था. इसके साथ ही डगलस को 3 किलो का एक टमाटर उगाने के लिए भी जाना जाता है.