वॉशिंगटन: अमेरिकी वायु सेना का बी-1बी बॉम्बर गुआम पहुंचा है। यह महाशक्तिशाली विमान एक बार की उड़ान में दुनिया के किसी भी कोने में परमाणु बम गिराने में सक्षम है। इस विमान के गुआम के एंडरसन एयर फोर्स बेस पर तैनाती को चीन और रूस के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है। एक साल में यह दूसरा मौका है, जब इस बी-1बी लांसर का बेड़ा गुआम पहुंचा है। इस बॉम्बर को कभी भी तेजी से तैनात करने और घातक सटीक स्ट्राइक करने में माहिर माना जाता है। यह बॉम्बर इतना खतरनाक है कि अमेरिका ने किसी भी दूसरे देश को नहीं बेचा है। अमेरिका के पास 100 की संख्या में बी-1बी लांसर बॉम्बर मौजूद हैं। ये बॉम्बर मैक 1.25 की स्पीड से उड़ान भर सकते हैं। इनका रडार क्रास सिग्नेचर भी काफी कम है, जिस कारण दुश्मन की रडार के पकड़ में आने की संभावना भी बेहद कम होती है।
अमेरिका बोला- सहयोगियों के समर्थन के लिए किया तैनात
क्यों सबसे घातक फ्लाइंग मशीन है बी-1बी बॉम्बर
दुनिया में कही भी कर सकते हैं बमबारी
2022-10-22