कोठो में गिरने की कगार पर साढ़े तीन मंजिला भवन,प्रशासन ने असुरक्षित घोषित कर करवाया खाली – 2018 में भूतपूर्व सैनिक ओम सिंह ने बनाया था सोलन के कोठो में मकान,अब प्रशासन ने करवाया खाली

 

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते अब इससे नुकसान के मामले भी सामने आ चुके हैं ताजा मामला जिला मुख्यालय सोलन के कोठो क्षेत्र का है जहां पर करीब साढ़े तीन मंजिला मकान को जिला प्रशासन द्वारा असुरक्षित घोषित कर खाली करवा दिया गया है।
प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

वही मकान के मालिक ओम सिंह का कहना है कि वह भूतपूर्व सैनिक है और बड़ी मुश्किलों से उन्होंने इस घर को बनाया था लेकिन उनके साथ एक व्यक्ति अपना स्ट्रक्चर तैयार कर रहे थे जिनके कारण बेतरतीब कटिंग की जा रही थी और आज वे अपना घर होते हुए बेघर होने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि 2018 में उन्होंने इस घर को बनाया था लेकिन आज जिला प्रशासन द्वारा इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया है और आज वे अपने मकान में ना रहने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें किराए पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस बारे में कहा गया है कि उन्हें कहीं रहने के लिए जगह दी जाए लेकिन अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है।