चौहारघाटी के थलटूखोड़ में तीन दिवसीय शायर मेला

चौहारघाटी के थलटूखोड़ में तीन दिवसीय शायर मेलामें तीन दिवसीय शायर मेला धूमधाम से शुरूहुआ। चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यातआराध्य देव श्री पशाकोट ने मेले में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।इस दौरान थलटूखोड़बाजार से मेला स्थल तक भव्य शोभा यात्रानिकाली गई।

जिसमें एक दर्जन के करीब महिलामंडल की महिलाएं चौहारघाटी की पारंपरिकवेशभूषा पाट्टू ढाठू लगाकर शामिल हुईं।वहीं, ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में जलेब मेंशिरकत की। तदोपरांत देव पशाकोट अपने प्राचीन शह में विराजमान हुए।देवता की विधिवतपूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की बताते चलें कि शायर मेला क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।