कोरोना संकट से सभी वर्ग प्रभावित हुए है | अमीर गरीब सभी इस संकट के दौर से निकल रहे है | संकट भरे इस दौर में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है | सामर्थ्यवान व्यक्ति पर इस संकट का ज़्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन गरीब ध्याड़ीदार व्यक्ति इस कोरोना काल में बेहद प्रभावित नज़र आ रहा है | इस लिए प्रदेश सरकार ने इनकी दुर्दशा को देखते हुए इन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया है | जिसमे खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा इन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है | इस सहायता से गरीब और अंतोदय परिवार को कुछ राहत प्रदान होगी |
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले परिवारों को कोरोना के समय में कोई दिक्कत परेशानी न हो इस के लिए प्रदेश सरकार ने एक विशेष योजना चलाई है | जिसमें जहाँ एक और सभी को सस्ता राशन तो उचित मूल्य की दुकानों में दिया ही जा रहा है वहीँ दूसरी और अब बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को तीन किलो चावल और दो किलो गंदम आटा भी प्रति सदस्य उपलब्ध करवाया जा रहा है | उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की है कि जो भी पात्र व्यक्ति है वह अपने राशन के साथ यह निशुल्क चावल और गंदम भी आवश्य लें |