Three girl students came corona positive in Kandaghat Polytechnic: Dr Nanda

कंडाघाट पॉलिटेक्निक में तीन छात्राएं आई कोरोना पॉज़िटिव : डॉक्टर नंदा

कोरोना को लेकर कंडाघाट से एक बड़ी खबर सामने आई है।  जिसमें एक शिक्षण संस्थान की तीन छात्राएं पॉज़िटिव आई हैं।  आप को बता दें कि कोरोना के मामले लगातार सोलन में बढ़ रहे है।  जिसका सबसे बड़ा कारण है कि सोलन वासी कोरोना नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं।  वहीँ कोरोना शिक्षण संस्थानों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।  कुछ समय पहले सोलन के नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं कोरोना पॉज़िटिव आई थी।  अब उसके बाद कंडाघाट    राजकीय महिला  बहुतकनीकी संस्थान की   छात्राएं पॉज़िटिव आई है।  जिसके चलते कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।    डॉक्टर नंदा ने सभी नागरिकों को अलर्ट करते हुए कहा कि वह कोरोना नियमों की पूरी सावधानी रखें अन्यथा कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।      
आज नागरिक चिकित्सालय कंडाघाट में  तैनात डॉक्टर नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि  आज अस्पताल में   110 रैपिड एंटीजन टैस्ट  किए गए हैं ।  जिसमें से 103 टैस्ट  राजकीय महिला  बहुतकनीकी संस्थान की छात्रों के करवाए गए। जिसमें से तीन छात्राएं पॉज़िटिव आई हैं।   एहतियातन तौर पर इन छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग  आइसोलेट  करने के निर्देश दिए गए  है।  इसके साथ ही डॉक्टर नंदा ने जनता से अपील की है कि मास्क का प्रयोग करें  और दो गज की दूरी बना कर रखें   क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।  अगर कोरोना  नियमों की अहवेलना करेंगे तो यह गलती  भारी पड़ सकती है।