टी20 विश्व कप में रविवार के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही सेमीफाइनल के समीकरण साफ हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के हारने पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे। वहीं, भारत के हारने पर दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा।
टी20 विश्व कप 2022 में रविवार (30 अक्तूबर) के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों मैच दूसरे ग्रुप के हैं। इन मैचों का नतीजा आने के बाद इस ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण बहुत हद तक साफ हो जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच है। अगर जिम्बाब्वे यह मैच जीत जाता है तो उसके पास पांच अंक होंगे और कुछ समय के लिए अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के जीतने पर यह टीम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ सकती है। हालांकि, दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी, क्योंकि जिम्बाब्वे को इसके बाद भारत और नीदरलैंड से खेलना है। वहीं, बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल/मार्को यानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी/तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा।