नाहन के तीन खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता

नाहन,03 जुलाई : मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट ( Pencak Silat) प्रतियोगिता में मेडल जीत कर सिरमौर का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को नाहन में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय पेंचक  सिलाट  प्रतियोगिता में मेडल जितने वाले छह खिलाडिय़ों का फूलों के हार पहनाकर सम्मान दिया गया। 

खिलाडिय़ों के कोच व संघ के महासचिव जावेद उल्फत ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ललित ठाकुर, साहिर, आरव ने फाइट में अपने आयु और भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीते। जबकि पांवटा साहिब की साहना ने रजत पदक और नाहन के वाशु ने कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त ललित ठाकुर ने आर्टिस्टिक इवेंट तुंगल में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। 

कार्यक्रम में मौजूद संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार, महासचिव एवं कोच जावेद उल्फत, सह सचिव जगपाल सिंह, मोमिना, जितेंद्र थापा व डॉ. जफर अली ने विजेताओं को बधाई दी। जावेद उल्फत ने बताया कि राज्य स्पर्धा में स्वर्ण मेडल जीतने वाले ललित ठाकुर, साहिर व आरव का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।