शिमला में फिर कोरोना तीन नए केस

कोरोना के मामले फिर से सक्रिय होने लगे है और जिला शिमला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढऩे लगी है। प्रदेश में कांगड़ा जिला के बाद दूसरे सबसे अधिक एक्टिव मामले जिला शिमला में चल रहे है। सोमवार को जिला शिमला में तीन नए केस कोरोना के सामने आने के साथ एक्टिव केसों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। जिलाभर से 239 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें से 3 नए मामले सामने आए है।

जिला शिमला में अब तक 35,779 मामले कोविड के सामने आ चुके है, जिसमें से 35,036 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है और 716 लोग काल का ग्रास भी बने है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। हाल ही में विधि विश्वविद्यालय में दस मामले एक साथ पॉजीटिव आए थे और अब एक्टिव मामले बढऩे लगे है। प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव मामले 33 कांगड़ा में चल रहे है, जबकि जिला शिमला में 23 मामले एक्टिव है। स्वास्थ्य विभाग जैसे-जैसे टेस्टिंग को बढ़ा रहा है, वैसे वैसे कोरोना के मामले भी बढऩे लगे है। सीएमओ शिमला डा.सुरेखा चौपड़ा ने लोगों से अपील की है कि बाहर जाते समय कोरोना नियमों का पालन अवश्य करें और इसके प्रति लापरवाही न बरतें।