Haripur Gurdwara also got FSSAI Bhog Certificate

जिला सोलन में तीन न्यूट्रास्यूटिकल सैम्पल हुए फेल : एलडी ठाकुर

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जहाँ त्योहारों के समय पर जिला सोलन में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई |  वहीँ विभाग अब  सोलन जिला वासियों को कोई  मिलावटी खाद्य सामग्री ने बेच सके इस के लिए  प्रयास रत है | विभाग लगातार जिला सोलन में चल रहे विभिन्न उपक्रमों से सैम्पल उठा रहा है  और अगर सैम्पल में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है | यह जानकारी खाद्य सुरक्षा आयुक्त एलडी ठाकुर ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई के दिशा निर्देशों के अनुसार खाद्य सामग्री पर आवश्यक नज़र रखी जा रही है उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य उदेश्य है कि जो भी व्यक्ति बाज़ार से खाद्य सामग्री खरीद रहा है वह उसके स्वास्थ्य  पर प्रतिकूल असर न करे  और उसे बाज़ार से स्वच्छ और स्वास्थ्य वर्धक सामग्री ही मिले | 

अधिक जानकारी देते हुए एलडी ठाकुर ने बताया कि  उनके द्वारा शिकायत के आधार पर भी कुछ सैम्पल उठाए गए है और कुछ उद्योगों से उन्होंने न्युट्रासुटिकल  के सैम्पल भी उठाए हैं | जिसमे से तीन सैम्पल फेल हो चुके है | उस पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बैठे जूस वेंडरों पर भी शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई है | उनकी मशीनों को विभाग द्वारा अनियमितताएं पाने पर जब्त कर लिया है | उन्होंने कहा कि कुछ तम्बाकू उत्पादों के भी सैम्पल विभाग द्वारा भरे गए है और उन्हें  निरीक्षण के लिए लैब भेजा गया है | वहां से रिपोर्ट आने पर  अगर सैम्पल गलत पाए गए तो उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाय अमल में लाई जाएगी |