खाद्य सुरक्षा विभाग ने अक्तूबर में कुछ सैम्पल लिए थे जिसमे से तीन सैम्पल फेल हो गए है | अब विभाग जिन लोगों के सैम्पल फेल हुए थे उन पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है ताकि अन्य व्यापारी सीख लें और भविष्य में कोई भी ऐसी मिलावट की खाद्य सामग्री न बेचें जिस से आम जनता पर उसका गलत प्रभाव पड़े | यह जानकारी खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उनका यह अभियान जारी रहेगा और जो भी मिलावटी सामान बाज़ार में बेचेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |
खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि अक्तूबर माह में विभाग द्वारा 20 सैम्पल लिए गए थे जिसमे से 10 सैम्पलों की रिपोर्ट विभाग के पास आ चुकी है | लिए गए सैम्पलों में से 3 सैम्पल फेल हो चुके है | यह सैम्पल जीरा ,सोयाबीन की बढियों , और सैव्यों के थे | उन्होंने कहा कि अगर इस रिपोर्ट को संबंधित व्यक्ति चैलेंज करते है और अन्य लैब में उसका टैस्ट करवाते हैं तो उस रिपोर्ट के आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएंगे अन्यथा विभाग द्वारा मामले पर आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीएम कोर्ट में मामले को भेज दिया जाएगा |