एक ही परिवार के तीन लोगों ने निगला जहर, बाप और बेटे की मौत, पोते की हालक नाजुक

सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालात गंभीर है। घटना के पीछे क्या कारण रहे, यह छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

एक ही परिवार के तीन लोगों ने निगला जहर।
एक ही परिवार के तीन लोगों ने निगला जहर।

हरियाणा के जींद जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खौफनाक कदम उठा लिया। यहां के गांव दनौदा कलां में शनिवार रात को संदिग्ध हालात में बुजुर्ग व्यक्ति ने बेटे और पोते के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसमें बुजुर्ग और उसके बेटे की बरवाला के निजी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पोते के हालात गंभीर बताई जा रही है।

गांव दनौदा कलां निवासी प्रकाश उर्फ पासा (62), बेटा विरेंद्र (45) और पौते 12 वर्षीय मनजीत ने शनिवार रात को 10 बजे संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना का उस समय पता चला जब प्रकाश के दूसरे पौते कर्मबीर ने तीनों को उल्टी करते देखा। शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तीनों को उपचार के लिए बरवाला के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

रविवार सुबह बेटे विरेंद्र ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि मनजीत की हालात गंभीर बनी है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालात गंभीर है। घटना के पीछे क्या कारण रहे, यह छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।