दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे हिमाचल के तीन खिलाड़ी

दिल्ली में 21 मार्च से 25 मार्च तक राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जानी है जिसमें देश भर के पैरा शूटर भाग लेने वाले हैं। वहीं हिमाचल से भी तीन पैरा शूटर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं। हिमाचल के रहने वाले राजीव कुमार, दिनेश शर्मा और अश्वनी कुमार इस प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व देश में करेंगे।

मीडिया को जानकारी देते हुए नेशनल पैरा शूटर राजीव कुमार ने कहा कि वे नेशनल पैरा शूटर हैं और अपने नाम सिल्वर मेडल भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सेकंड नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप दिल्ली में 21 से 25 मार्च तक शुरू होने वाली है जिसके लिए हिमाचल से भी तीन खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल से उनके साथ जिला सोलन के कुठाड़ के रहने वाले दिनेश शर्मा और कांगड़ा के अश्वनी कुमार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि वे 50 मीटर प्रोन राइफल में खेलते हैं 50 मीटर राइफल हिस्सा लेते हैं और इस बार कोशिश पूरी रहेगी कि हिमाचल के हिस्से में गोल्ड मेडल है आए।

उन्होंने बताया कि वे 30 साल पहले डिसेबिलिटी का शिकार हुए थे, लेकिन उन्हें जिंदगी से कभी हार नहीं मानी, जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की इच्छा और परिवार के साथ खड़े रहने का एक जज्बा उनके साथ हमेशा रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक दूसरे के साथ खड़े होने का भी सभी शूटरों को मौका मिलता है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि वे भी डिसेबिलिटी का शिकार होते हैं तो हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखें और आगे बढ़ने के लिए हमेशा हिम्मत रखिए।