मुख्य सचिव सम्मेलन में तीन विषयों पर होगी बात

धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गई है। मुख्य सचिवों के सम्मेलन का कार्यक्रम हिमाचल को मिला है और इसमें सभी बातों को क्लीयर कर दिया गया है। किन विषयों पर इस सम्मेलन में चर्चा होगी उसके लिए हिमाचल की अफसरशाही तैयार हो रही है। मुख्य सचिवों के सम्मेलन के लिए तीन विषय निर्धारित किए गए हैं। इन्हीं विषयों से जुड़े अधिकारी यहां सम्मेलन में शिरकत करेंगे और बाकायदा हिमाचल अपनी प्रेजेंटेशन भी यहां पर देगा।

सम्मेलन में शहरी विकास, कृषि क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र पर चर्चा की जाएगी। दूसरे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ इन्हीं विभागों से जुड़े अधिकारी भी यहां आएंगे और अपने-अपने राज्य की इन विभागों की उपलब्धियों का जिक्र यहां करेंगे। इसके साथ पीएम के सामने आगामी रणनीति पर भी चर्चा होगी। यहां अधिकारी चर्चा करेंगे कि इन विभागों में आगे क्या कुछ किया जा सकता है और क्या करना चाहिए जो अब तक नहीं हो सका है।

प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के अलावा हिमाचल से प्रधान सचिव शिक्षा डॉ. रजनीश, प्रधान सचिव शहरी विकास देवेश कुमार व सचिव कृषि राकेश कंवर शामिल होंगे। यहां पर कृषि विभाग के माध्यम से एक प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि हिमाचल में कृषि के लिए क्या कुछ किया जा रहा है।

राष्ट्रपति कोविंद पत्नी-बेटी संग पहुुंचे अटल टनल रोहतांग

किन्नौर जिला के जंगी गाँव के चिलगोजे के जंगलों में लगी भयंकर आग, लाखों की वन सम्पदा जलकर राख़

किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए यहां पर क्या काम किया जा रहा है और रणनीति क्या है। इसके साथ प्रदेश सरकार नेनीति आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन भी यहां पर किया था। उस कमिटी ने अपनी सिफारिशें प्रदेश को दी हैं और वह वृहद गाइडलाइन है, जिसपर विशेषज्ञों की राय हिमाचल को मिली है। उस रिपोर्ट को किस तरह से हिमाचल अमलीजामा पहना रहा है इसके बारे में बताया जाएगा।