ऊना में 15.26 ग्राम चिट्टे सहित मंडी के तीन युवक गिरफ्तार

नशा माफिया के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हालत यह है कि जिला से रोजाना औसतन 2 मामले हेरोइन तस्करी के सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस ने जिला मुख्यालय के बिल्कुल साथ सटे गांव लालसिंगी स्थित पुराना होशियारपुर रोड पर मंडी के तीन युवकों को 15.26 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक ऑल्टो कार (HP 86-0747) में सवार होकर पुलिस टीम की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने जांच के लिए कार को रोकने का इशारा किया। पूछताछ के दौरान युवक पुलिस पार्टी के सामने हड़बड़ा गए, जिसके चलते पुलिस कर्मियों को उन पर संदेह ओर भी गहरा हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 15.26 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों ने कार के डैशबोर्ड में दस्तावेजों के नीचे सिगरेट की डिब्बी में नशीले पदार्थ को छुपा कर रखा था। पुलिस ने तुरंत स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान की मौजूदगी में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जिसके तहत न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोग बल्कि प्रदेश के बाहर बैठे सरगनाओं तक भी कानून के हाथ पहुंच रहे हैं। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि अपने आस-पास इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस के साथ साझा करें, ताकि युवाओं को नशे से रोका जा सके।