पंचकूला में दबोचा ठग, सीआईडी ने किया गिरफ्तार, सेब बागबानों को लगाई थी डेढ़ करोड़ की चपत

सीआईडी ने सेब ठगी मामले में फरार चल रहे आरोपी को पंचकूला से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वर्ष 2020 में शिमला के कुमारसेन और कोटगढ़ के करीब 48 बागबानों को सेब खरीद के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ की चपत लगाई थी। आरोपी सेब खरीद के बाद से गायब चल रहा था। ठगी का शिकार हुए बागबानों ने सेब खरीद के नाम पर ठगी की शिकायत वर्ष 2021 में दर्ज करवाई थी। ठगी का शिकार हुए बागबानों की शिकायत पर स्टेट सीआईडी की क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंचकूला से पकड़ा है।

आरोपी की पहचान मोहन लाल चावला निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। आरोपी पंचकूला में आढ़ती है। मामले की पुष्टि स्टेट सीआईडी की क्राइम ब्रांच के एसपी वीरेंद्र कालिया ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी आढ़ती ने कुमारसेन और कोटगढ़ के करीब 48 बागबानों को सेब खरीद के नाम पर डेढ़ करोड़ की चपत लगाकर फरार चल रहा था। एसपी वीरेंद्र कालिया ने बताया कि सेब ठगी मामले में पकड़े गए आरोपी को रामपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।