Astro Tips For Thursday: ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन कुछ उपाय करने से लाइफ की ज्यादातर टेंशन दूर हो जाती है। लेकिन कार्तिक मास के इस गुरुवार को पंचक लग रहा है इसलिए कुछ सावधनी के साथ इन उपायों को करेंगे तो जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे
कार्तिक मास के गुरुवार का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है लेकिन इस दिन पूरे दिन पंचक काल बना रहने वाला है। शास्त्रों में बताया गया है कि पंचक काल में कई ऐसे कार्य हैं, जो पूरे नहीं किए जा सकते हैं क्योंकि पंचक काल को शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है। लेकिन गुरुवार का संबंध भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति से हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिंदगी की समस्याओं को दूर करने के लिए और आध्यात्मिक उन्नति के साथ धन, समृद्धि व प्रतिष्ठा में वृद्धि करनी है तो यह दिन उपयोगी साबित हो सकता है। इन उपायों के करने से लाइफ की सभी टेंशन दूर हो सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में, जो गुरुवार के दिन पंचक काल में कर सकते हैं…
इस उपाय से अशुभ प्रभाव होगा दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन पंचक की वजह से शाम के समय पांच दीपक जलाएं और उनको भगवान शिव, माता दुर्गा, भगवान विष्णु, तुलसीजी और हनुमानजी के सामने एक-एक रख दें। ऐसा करने से पंचक का अशुभ प्रभाव दूर होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आपके सभी कार्य धीरे-धीरे बनने लग जाते हैं।
इस उपाय से नौकरी व व्यापार में होगी उन्नति
गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। पूजा के बाद आटे की लोई में चने की दाल, गुड़ और हल्दी डालकर गाय को खिला दें। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ गुरु बृहस्पति का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन में आर्थिक तरक्की के योग बनना शुरू हो जाते हैं और नौकरी व व्यापार में उन्नति होती है।
इस उपाय से माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
कार्तिक मास के गुरुवार के दिन केसर युक्त खीर बनानी चाहिए। खीर बनाने के बाद पांच कुंवारी कन्याओं को घर पर आमंत्रित करें। इसके बाद उनको खीर का भोग लगाएं और फिर दक्षिणा देकर चरण स्पर्श करें। फिर घर की सबसे बड़ी महिला को खीर खिलाएं, इसके बाद पूरा परिवार प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।
इस उपाय से सभी बाधाएं होंगी दूर
गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। स्नान करने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें और पीली रंग की चीज ही दान करें लेकिन पीले फल या अन्य खाद्य पदार्थ ग्रहण नहीं करना चाहिए। इसी रंग को धारण कर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। पूजा करने के बाद घर के पूजा स्थल पर हल्दी की माला भी लटकाएं। ऐसा करने से नौकरी व व्यवसाय में अगर कोई बाधा चल रही है तो वह दूर हो जाएगी और लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे।
इस उपाय से दूर होगी टेंशन
घर में जल्द ही किसी की शादी होने वाली है और शादी के लिए सामान तैयार करनी पड़ रही हैं लेकिन पंचक काल की वजह से लकड़ी का सामान नहीं आ पा रहा है तो गुरुवार को गायत्री हवन करें और ध्यान करें। इसके बाद आप शादी के लिए फर्नीचर का सामान खरीदकर घर भी ला सकते हैं।