: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 2 साल से अधिक समय तक अपने निवास स्थान मैक्लोजंगज में आइसोलेट रहने के बाद वीरवार को पहली बार तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा लद्दाख के लिए रवाना हुए। 2 दिवसीय दौरे के बाद दलाई लामा अपने निवास स्थान पर वापिस आएंगे। अप्रैल माग में ठिकसे रिनपोछे, पूर्व सांसद थुप्तेन छेवांग और लद्दाख बौद्ध संघ ने दलाईलामा से मुलाकात कर उनसे लद्दाख आने का निमंत्रण दिया था। उनके इस अनुरोध पर सहमति जताते के बाद वीरवार को धर्मगुरू लद्दाख के लिए रवाना हुए। इस दौरान लोग उन्हें देखने के लिए सड़कों पर खड़े रहे। दलाईलामा ने अपनी कार से लोगों का आशिर्वाद दिया। दलाईलामा लद्दाख में 2 दिन तक कई विषयों पर चर्चा करेंगे व अपने विचार देंगे।
2022-07-15