गाइडलाइन को दरकिनार कर बाहरी प्रत्याशियों को दिए टिकट, कमलनाथ के गढ़ में निर्देशों का नहीं हुआ पालन

कांग्रेस ने बाहरी नेताओं को टिकट न देने का नियम बनाया था, लेकिन छिंदवाड़ा निगम पार्षद चुनाव के लिए कुछ बाहरी कार्यकर्ताओं को पार्टी ने टिकट दिया है, जिससे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय चुनावों में टिकट वितरण में उनके बनाएं नियम ही टूटते नजर आए। कांग्रेस ने बाहरी नेताओं को टिकट न देने का नियम बनाया था, लेकिन छिंदवाड़ा निगम पार्षद चुनाव के लिए कुछ बाहरी कार्यकर्ताओं को पार्टी ने टिकट दिया है, जिससे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि 12 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र जारी करते हुए सभी नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को कहा था कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देशित किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाए, जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है एवं उसी वार्ड का मतदाता है। इस नियम के आने को लेकर कई वार्डों में प्रत्याशियों के नामों को लेकर संशय था।  
लेकिन छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 से नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर वासु अली को टिकट दिया गया है, जो वार्ड नंबर 6 के निवासी हैं।  इसी तरह वार्ड नंबर 20 में भी पूर्व पार्षद दीपा माहोरे को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है, जो वार्ड नंबर 19 की निवासी हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छिंदवाड़ा के लिए नियमों को शिथिल किया गया है।