इन 5 बातों को बांध लें गांठ, हर काम में मिलेगी सफलता, अधूरा नहीं रहेगा कोई सपना!

फल और सुखद जीवन के लिए धर्म-शास्‍त्रों में कई महत्‍वपूर्ण बातें बताई गईं हैं. इनमें गीता ज्ञान में बताई गई बातों को पूरी दुनिया ने माना है. आज हम श्रीमद्भागवत् गीता की 5 अहम बातें जानते हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. 

Gita Gyan: इन 5 बातों को बांध लें गांठ, हर काम में मिलेगी सफलता, अधूरा नहीं रहेगा कोई सपना!

हर हाल में सफलता दिलाएंगी ये 5 खास बातें 

अपना आंकलन करें: दुनिया जहान की बातें जानने से पहले जरूरी है कि व्‍यक्ति खुद का आंकलन करें. अपनी खूबियों-खामियों को जानें, तभी आप अपने व्‍यक्तित्‍व को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकेंगे. 
 
सकारात्‍मक सोच: मुश्किल से मुश्किल वक्‍त भी सकारात्‍मक सोच की दम पर पार किया जा सकता है. सोच सही हो तो व्‍यक्ति आधी लड़ाई वैसे ही जीत जाता है. सकारात्‍मकता से भरा दिमाग हर समस्‍या का हल खोजने में सक्षम होता है, जबकि नकारात्‍मकता व्‍यक्ति को निराशा के गर्त में ले जाती है और उसे हार दिलाती है.  

गुस्‍सा: जीवन में कई समस्‍याओं की जड़ है गुस्‍सा. गुस्‍से में व्‍यक्ति अपना विवेक खो बैठता है और ऐसा कुछ कह जाता है, कर जाता है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होता है. यूं कहें कि कई बार तो नामुमकिन हो जाता है.