18 से 21 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली में कड़ा ट्रैफिक कंट्रोल, परेशानी से बचने के लिए रखें हर जानकारी

नई दिल्ली में 18 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रैफिक पर रहेगा कड़ा कंट्रोल.  (ANI)

नई दिल्ली में 18 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रैफिक पर रहेगा कड़ा कंट्रोल

नई दिल्ली. नई दिल्ली में अगले हफ्ते 18 से 21 अक्टूबर के बीच दिल्ली की कई सड़कों पर कड़ा ट्रैफिक कंट्रोल रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने दिल्ली के ज्यादातर फाइव स्टार होटलों की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए है. इस ट्रैफिक कंट्रोल का ज्यादातर असर नई दिल्ली के लुटियन इलाकों पर रहने की संभावना है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली जिले के आसपास यात्रा करने वाले यात्रियों को संभावित देरी का सामना करना पड़ सकता है और वे वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर सकते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक प्रगति मैदान, जेएलएन स्टेडियम और हवाई अड्डे के बीच वीआईपी मूवमेंट को सुगम बनाने के लिए अशोका रोड, फिरोज शाह रोड, जनपथ, बाराखंभा रोड, सिकंदरा रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, पंचशील मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, शांतिपथ, महर्षि रमन मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, गुड़गांव रोड, एरोसिटी और टी3 अप्रोच रोड, धौला कुआं फ्लाईओवर और मेहराम नगर सुरंग पर ट्रैफिक की मात्रा को कंट्रोल किया जाएगा.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नई दिल्ली जिले में सड़कों पर यातायात की मात्रा को कम करना इन दिनों में कुछ कारणों से जरूरी है. इसके लिए निगमों, संगठनों और लोगों से सहयोग मांगा जा सकता है. गैर-जरूरी स्टाफ के सदस्यों को घर से काम करने के लिए कहा जा सकता है. कर्मचारियों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जा सकती है और काम के घंटों को कम किया जा सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लोग जरूरी यात्रा के लिए बसों और मेट्रो रेल का उपयोग करके और गैर जरूरी यात्रा को रोककर और नई दिल्ली जिले के भीतर आने वाली सड़कों पर नहीं आकर इस काम में सहयोग कर सकते हैं.