पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले की 10 साल की कनिका शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है. पानीपत की कनिका बॉलीवुड की दो फिल्में साइन कर चुकी है. कनिका ने टिकटॉक पर अपना टैलेंट दिखाने के बाद बॉलीवुड के आसमान तक उड़ान भर ली है.
कनिका ‘दादा जी की लाठी’ मूवी की शूटिंग कंप्लीट कर चुकी है. अब वो बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और रवीना टंडन के साथ ‘टॉर्चर’ मूवी में एक्टिंग का तड़का लगाएंगी. कनिका की टिकटॉक से वायरल हुई वीडियो से बॉलीवुड में एंट्री मिली है.
वहीं कनिका के पिता सतीश कौशिक का कहना है कि वह एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है. कनिका उनकी इकलौती संतान है. वह अपनी बेटी को एमबीबीएस डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन 2019 में टिक टॉक और बच्ची के एक्टिंग के शौक ने उसे बॉलीवुड तक पहुंचा दिया.
उन्होंने बताया कि जब वो महज 8 साल की थी तभी से वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक टॉक पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया करती थी.
हरियाणा: दुष्यंत चौटाला ने की लड़ाकू हेलीकॉप्टर की पहली महिला पायलट से मुलाकात, बोले- हमें अपनी बेटियों पर नाज
दुष्यंत चौटाला ने पायलट अभिलाषा को लड़ाकू हैलीकॉप्टर की देश की पहली महिला पायलट बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अभिलाषा देश एवं प्रदेश की उन बेटियों के लिए प्रेरण साबित होंगी, जो सेना में भर्ती होकर देश-सेवा में सहयोग देने की इच्छा रखती है
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने देश की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर कैप्टन अभिलाषा बड़क से चंडीगढ़ स्थित अपने ऑफिस में मुलाक़ात की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की बेटी, हमारी बहन, का इस मुक़ाम पर पहुंचने से देश भर की बेटियों का हौसला और बढ़ेगा. एक बार फिर हरियाणा की मिटटी ने देश की आन-बान-शान, हमारी सशस्त्र सेना में नाम कमाया है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को अपनी बेटियों पर नाज है. राज्य की होनहार बेटियां खेल और पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भी शामिल होकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं. अभिलाषा बड़क हरियाणा के रोहतक जिला के गांव बालंद की रहने वाली हैं. वे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की देश की पहली महिला पायलट हैं.
दुष्यंत चौटाला ने पायलट अभिलाषा को लड़ाकू हैलीकॉप्टर की देश की पहली महिला पायलट बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अभिलाषा देश एवं प्रदेश की उन बेटियों के लिए प्रेरण साबित होंगी, जो सेना में भर्ती होकर देश-सेवा में सहयोग देने की इच्छा रखती हैं.
बता दें कि कैप्टन अभिलाषा बड़क को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है. इस मुकाम तक पहुंचने वाली वो पहली महिला अधिकारी हैं. अभिलाषा बड़क को डायरेक्टर जनरल और कर्नल कमांडेंट आर्मी एविएशन द्वारा 36 आर्मी पायलटों के साथ प्रतिष्ठित विंग्स से सम्मानित किया गया था.