उदयपुर घटना पर टिकैत का बड़ा बयान, बोले- सरेआम हत्या पर होनी चाहिए सरेआम फांसी

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रवार को उदयपुर की घटना को लेकर एक बयान दिया है। नरेश टिकैत ने कहा कि सरेआम हत्या करने वालों को सरेआम फांसी की सजा भी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई, इस तरह तो देश का माहौल खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कब तक सुधार करेगी, सहयोग सबको करना होगा
उदयपुर प्रकरण पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की वारदात से कानून व्यवस्था को चैलेंज किया गया है। चैलेंज कर हत्या करने वालों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन से रोड जाम नहीं होने चाहिए।
नरेश टिकैत।