Viral Video: टिकॉटॉक पर लोग एक एक से बढ़ कर एक वीडियो बनाते हैं. ये लोग खुद को सोशल मीडिया का बड़ा स्टार समझते हैं. समझे भी क्यों न? इनके पास फॉलोअर्स की लंबी-चौड़ी फौज होती है साथ में इन्हें स्पॉन्सर से मोटी कमाई भी हो जाती है. लेकिन कई बार कुछ ज्यादा करने के चक्कर में ये फंस भी जाते हैं. कैलिफोर्निया के एक टिकॉटॉक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. अब उनका रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल इन्होंने एक ऑनलाइन ऑक्शन पर 82 लाख का सोफा खरीद लिया. इनका कहना है कि वो इसे खरीदना नहीं चाहती थी लेकिन गलती से ऐसा हो गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक पोस्ट में, 21 साल की क्वेनलिन ब्लैकवेल ने दावा किया कि उसने गलती से एक ऑनलाइन नीलामी में 100,000 डॉलर यानी 82 लाख रुपये का सोफे खरीद लिया. अब वो इससे बाहर निकलना चाहती है. टिकटॉकर ने रोते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दावा किया गया कि उसने क्रेडिट कार्ड के डिटेल को ऑनलाइन नीलामी साइट में डालने के बाद अनजाने में महंगा सोफा खरीद लिया. उसने कहा कि उसने बोली को मजाक समझ लिया और वह गंभीर नहीं थी. अब सोफे खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. वो अपने फॉलोअर्स से मदद की अपील कर रही हैं.
मांग रही है पैसे वो अपने फैंस से पैसे भेजने का आग्रह कर रही हैं. उन्होंने कहा,’अगर आपके पास एक मिलियन डॉलर हैं, तो क्या आप कृपया दान कर सकते हैं? क्या आप मुझे कुछ उधार दे सकते हैं.’ टिकटोक स्टार वीडियो में ऐलान करती है- ‘मैं नौकरी नहीं करना चाहती.
क्या कह रहे हैं लोग पहला वीडियो वायरल होने के बाद, ब्लैकवेल ने एक फॉलो-अप पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि उसे सोफे के लिए पैसे वापस नहीं मिल सकते. ब्लैकवेल के अनुरोध पर टिकटोक यूजर्स की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग थीं. कुछ यूजर्स ने अपना समर्थन दिखाया. जबकि अन्य को यह समझना मुश्किल हो गया कि कोई व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी बिना किसी मंशा क, लेकिन महंगे सोफे के लिए क्यों देता है.