टिंबल ट्रैल केबल कार हादसाः 30 साल पहले की यादें हुईं ताजा, कुछ इसी तरह अटकी थी 11 लोगों की सांसें

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को परवाणु के पास टिंबर ट्रैल में तकनीकी खामी की वजह से एक ट्रॉली कम से कम छह घंटे तक हवा में अटकी रही. इस ट्रॉली में एक परिवार के 10 सदस्यों सहित कुल 11 लोग फंस गए थे. हालांकि, बाद में पुलिस और दमकल विभाग की टीम की मदद से सभी लोगों को बचाया गया है. मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं, घटना से 30 साल पहले की यादें ताजा हो गई.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणु में टिंबर ट्रैल नाम की जगह पर एक केबल कार है. यहां पर हाईवे के साथ यह होटल है, जो पहाड़ी पर भी बना हुआ है. यहां पर केबल कार के जरिये पहाड़ी पर आवाजाही होती है. साथ ही पहाड़ी के साथ बने गांव के लोग भी इस केबल कार का प्रयोग करते हैं. इस रोपवे में दो केबल कार हैं. 14 अक्तूबर 1992 को यहां पर कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी. बता दें कि साल 1988 में परवाणू टिंबर ट्रेल की स्थापना की गई थी.

जानकारी के अनुसार, उस दिन केबल कार में 11 लोग सवार थे. इनमें 10 टूरिस्ट और एक ऑपरेटर मौजूद था. अचानक बीच में झटका लगने से केबल की रस्सी टूट गई थी और यह दूसरी रस्सी में जा फंसी थी. इस दौरान ऑपरेटर ने ट्राली से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई थी. बाद में सेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था और सभी 10 टूरिस्ट को बचाया गया था. नाहन की पैराशूट रेजीमेंट और भारतीय वायुसेना ने हैलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. टिंबर ट्रेल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो मेजर इवान जोसेफ क्रैस्टो थे. इस उपलब्धि के लिए मेजर को कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया गया था.

14 अक्तूबर 1992 को अंधेरा होने से पहले केबल कार से आधे ही यात्रियों को बचाया जा सकता है. बाकी लोगों को रात ट्रॉली में ही गुजारनी पड़ती. लेकिन क्रैस्टो ने लोगों को अकेला नहीं छोड़ा और पूरी रात केबल कार में ही यात्रियों के साथ बिताई थी. रात भर गाने गाते रहे, साथ ही उनका मनोरंजन भी करते रहें, ताकि वो घबराए नहीं. हालांकि, अब मेजर क्रैस्टो कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं है.
कर्नल क्रेस्टो को एक मुश्किल रेस्क्यू के लिए चुना गया था. वह एक स्काई डाइवर भी थे. उनके साथ फर्स्ट पैरा के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीसी भारद्वाज और रिटायर हवलदार कृष्ण कुमार, पायलट कैप्टन सुभाष चंदर और सेवानिवृत्त कैप्टन परितोष उपाध्याय ऑपरेशन में शामिल थे.
केंद्र सरकार ने जारी की थी एडवायजरी
हाल ही में झारखंड में केबल कार हादसा हुआ था. इसके बाद केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की थी. बता दें कि हिमाचल में सोलन के टिंबर ट्रैल, मनाली के सोलंग वैली, धर्मशाला, शिमला के जाखू में रोपवे हैं. यहां पर टूरिस्ट की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है. फिलहाल, सीएम जयराम ठाकुर ने भी टिंबर ट्रैल का दौरा किया है और घटना के जांच के आदेश दिए हैं.