सोलन जिला के नव नियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध निराकरण तथा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए व्यवस्थाओं का सरलीकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश तथा उपायुक्त सोलन के आदेशानुसार उनका यह प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर हो और मूलभूत अधोसंरचना से सम्बन्धित शिकायतों को शीघ्र सुलझाया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल वर्ष 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में हिमाचल काडर आवंटित होने के उपरान्त उनका प्रशिक्षण हमीरपुर जिला में हुआ। वे प्रशिक्षण के दौरान हमीरपुर के उपमण्डलाधिकारी के पद पर 04 माह तक कार्यरत रहे। प्रशिक्षण के दौरान ही वे केन्द्रीय विधि एवं न्याय मन्त्रालय में सहायक सचिव के रूप में कार्यरत रहे।
परिवीक्षाधीन अवधि पूर्ण होने के उपरान्त ज़फ़र इकबाल लगभग 20 माह तक उपमण्डलाधिकारी सरकाघाट के पद पर कार्यरत रहे।
हमीरपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने युवाओं को कैरियर सम्बन्धी परामर्श देने के लिए कार्य किया। सरकाघाट में भी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए एक सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण कार्य उनके स्थानांतरण से कुछ समय पूर्व ही पूर्ण हुआ है।
ज़फ़र इकबाल मूलरूप से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला के निवासी हैं।
उनकी 5वीं तक की शिक्षा पुंछ स्थित सरकारी विद्यालय में पूर्ण हुई। उन्होंने छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पुंछ स्थित नवोदय विद्यालय से पूर्ण की। उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटैक किया है। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व कुछ समय तक जम्मू-कश्मीर के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता तथा लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियन्ता के पद पर कार्यरत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेहतर संचार प्रशासन का आधार है और उनका यह प्रयास रहेगा कि प्रशासन तथा आमजन के मध्य हर स्तर पर बेहतर तालमेल स्थापित हो।