
;
1 of 5
Time Traveller Claim: टाइम ट्रैवलर बताने वाले लोग अक्सर हैरान करने वाला दावा करते हैं। अब इस बीच एक टाइम ट्रैवलर ने बताया है कि वह साल 2198 से आया है। उसका कहना है कि समुद्र में एक्सपर्ट्स जल्द ही चौंकाने वाली खोज करेंगे। इस खोज से दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। इससे पहले भी कई टाइम ट्रैवलर ने दुनिया को लेकर कई तरह के दावे किए हैं।
टिकटॉक यूजर @timetravelexplorer ने दावा किया है कि वैज्ञानिकों को आने वाले कुछ दशकों में समुद्र की गहराई में छिपी चीज मिलेगी जो हैरान कर देगी। टाइम ट्रैवलर के इस पोस्ट के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं। इस टिकटॉकर ने वैज्ञानिकों को चेतावनी दी है कि वह समुद्र की गहराइयों से दूर रहें, क्योंकि इसके नतीजे भयानक होंगे। कथित टाइम ट्रैवलर का कहना है कि बच्चों को डराने वाली पौराणिक प्रजातियां काल्पनिक नहीं हैं। उसने दावा किया है कि वह 2198 से आया टाइम ट्रैवलर है।

2 of 5
इस कथित टाइम ट्रैवलर ने कहा कि साल 2044 में वैज्ञानिक समुद्र में शोध करेंगे। इसके बाद जो बच्चों के लिए एक मिथक था वह साल 2047 में सच साबित होगा। उसका कहना है कि साल 2054 में पता चलेगा कि वह एक से ज्यादा हैं और फिर दुनिया को मिटा देंगे। इसके बाद फिर कैप्शन में उसने मजाक में लिखा है कि वे कम से कम उन्हें समाप्त कर देंगे।

3 of 5
लेकिन इस टाइम ट्रैवलर के दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि इसकी पुरानी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं। कुछ यूजर्स कहना है कि उसने अटेंशन पाने के लिए यह सब किया है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। इस टिकटॉक यूजर के वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।

4 of 5
टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स ने यह भी दावा किया है साल 2026 में अटलांटिक महासागर में बेहद ऊंची लहरें उठेंगी जिनकी ऊंचाई 748 फीट होगी। इसके साथ ही उसने कहा कि साल 2029 में भीषण तूफान आएगा।
