Tina dabo news : जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कर्मस्थली जैसलमेर में दीपोत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान आए देशी- विदेशी पर्यटकों के साथ जिले के गड़ीसर लेक पर दीप जलाकर सेलिब्रेट किया।
जैसलमेर: रोशनी के त्योहार दिवाली को लेकर देशभर में धूम है। राजस्थान में भी बीते रात फेस्टिवल की खास रौनक रही। इसी बीच चर्चित आईएस टीना डाबी ने अपनी कर्मस्थली जैसलमेर में दीपोत्सव मनाया। इसके तहत IAS व जैसलमेर की जिला कलेक्टर ने गड़ीसर लेक से दीपमाला कार्यक्रम से आगाज किया। गहलोत सरकार के निर्देशानुसार जिले में जिला प्रशासन की पहल पर नगर परिषद,नगर विकास न्यास और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दीपावली के पावन पर्व पर शहर स्थित गड़ीसर लेक पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चर्चित IAS, जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी और विधायक रुपाराम धनदेव समेत जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया।
देशी – विदेशी सैलानियों ने किया टीना डाबी के साथ सेलिब्रेट
जैसलमेर में हुए इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ देशी और विदेशी सैलानियों ने भी शिरकत की। टीना डाबी के साथ ही देसी विदेशी सैलानियों ने भी दीपावली त्योहार की खुशियां मनाई। इस दौरान जैसलमेर के लोक कलाकारों ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
उम्मीद के दीयों से जगमगाया गड़ीसर लेक
कोरोना के कहर के बाद लोगों में जीने की नई उम्मीद की पहल को लेकर राज्य सरकार की ओर से इस बार दीपावली को विशेष बनाए जाने के कई यत्न किए जा रहे हैं। इसके चलते जैसलमेर गड़ीसर लेक पर भी जिला प्रशासन की ओर से दीपमाला कार्यक्रम आयोजित कर दीपोत्सव का आगाज किया गया।
दिखी रंगीले राजस्थान की झलक
दीपोत्सव कार्यक्रम में इस दौरान जहां लोगों ने दीपक जलाकर गड़ीसर लेक को रोशन किया गया। वहीं लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने भी यहां समां बांध दिया। इस दौरान विदेशी सैलानी थिरकते भी नजर आए।