संगडाह-हरिपुरधार मार्ग पर डोम के बाग़ में एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 700 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे में टिप्पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।
हादसा वीरवार रात करीब 2:30 बजे उस समय पेश आया जब डोम के बाग़ से एक टिप्पर (Applied For) हरिपुरधार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डोम के बाग़ के समीप टिप्पर अनियंत्रित होकर करीब 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना में टिप्पर में सवार वीरेंद्र (29) निवासी पनोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
संगड़ाह थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि शव को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि चालक मौके से फरार है। हालत स्थानीय लोगों के अनुसार चालक की हालत सही बताई जा रही है। उधर, प्रशासन की ओर से तहसीलदार संगड़ाह ने मृतक के आश्रितों को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।