Tips For Banking Interview: बैंकिंग इंटरव्यू में जरूर मिलेगी सफलता, बस इन टिप्स को करना होगा फॉलो

प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए एक उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों चरणों को पास करना होगा।

Banking Interview
Tips For Banking Interview: बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ नजरें मिलाकर बात करना भी उतना ही जरूरी है।

जल्द ही एसबीआई (SBI) और आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) के इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है उनके लिए आवश्यक है कि इंटरव्यू के लिए भी तैयारी की जाए। प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए एक उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों चरणों को पास करना होगा। आइए इस लेख के माध्यम से इंटरव्यू के विषय में कुछ जरूरी बातों (Tips For Banking Interview) को जान लेते हैं।

1- सबसे आवश्यक है उचित ड्रेसिंग
इंटरव्यू में ड्रेसिंग का अत्यधिक महत्व है। आपका पहनावा ही यह तय करता है कि आपका कैसा प्रभाव होगा। इंटरव्यू के दिन जरूरी है कि उम्मीदवार अच्छी तरह से इस्त्री किए गए फॉर्मल कपड़े पहनकर इंटरव्यू में शामिल हो। हमेशा ज्यादा रंगीन और चमकदार कपड़े पहनने से बचें।

2- पोस्चर का रखें ध्यान
आप जब भी पैनल के सामने उपस्थित हो तो इस बात का बेहद खास ध्यान रखें कि आपके बैठने का तरीका सही हो। इंटरव्यू के दौरान सीधे बैठें और कोशिश करें की आप हाथ-पैर बिल्कुल भी न हिलाएं। ऐसा करने से आप पैनल के सामने एक कॉन्फिडेंट उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आएंगे।

3- नजरें मिलाकर बात करें

बैठने का तरीका जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण है नजरें मिलाकर बात करना। अगर आप नजरें मिलाकर बात करते हैं तो यह आपकी सच्चाई और ईमानदारी को व्यक्त करता है। नजरें मिलकार बात करना आपके चयनित होन के चांस को बढ़ा देता है।

4- बैंक के विषय में रखें पूरी जानकारी
बैंक और जिस जॉब प्रोफाइल के लिए आप इंटरव्यू दे रहे हैं, उसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च करें। साक्षात्कारकर्ता द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों में से दो से तीन कंपनी और उस जॉब प्रोफाइल से संबंधित होंगे जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। इंटरव्यू में शामिल होने से पहले बैंक की वेबसाइट पर जरूर विजिट कर लें।

5- साक्षात्कारकर्ता का दें धन्यवाद
जब आप इंटरव्यू देकर वापस जा रहे हो तो साक्षात्कारकर्ता को धन्यवाद देना न भूलें। ऐसा करने से आपके पूरे इंटरव्यू में चार चांद लग जाएंगे।