एलआर कॉलेज में  विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के दिए गए टिप्स : अतुल कौशिक

हिमाचल प्रदेश के सोलन में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। एल आर संस्थान के लॉ विभाग के लीगल एड क्लिनिक ने युवाओं के बीच मंगलवार को एक जागरूक कार्यक्रम चलाया। एल आर संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमेन मेजर जनरल अतुल कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उन्होंने भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्हें यह भी बताया कि युवाओं को नशे की लत कैसे लगती है और उससे कैसे बचा जा सकता है।
समाजसेवी मनीष तोमर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज कल के युवा अतिमहत्वकांक्षी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की इच्छाएं पूरी नहीं होती है तो वह अपने आप को समाज से खुद को काटने लग जाते हैं। ये युवा जब विफलता और महत्वकांक्षा के बीच सामंजस्य नहीं बिठा पाते और नशे की दलदल में फंस जाते हैं।
संस्थान की डायरेक्टर कप्तान नीशा धनखड़
ने बताया कि इसी संतुलन को बनाने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उदेश्य से एल आर संस्थान ने जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया है। यहां उपस्थित हुए लगभग सभी वक्ताओं ने हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच बढ़ रही नशाखोरी को लेकर चिंता जताई। इस मौक़े पर ख़ास तौर पर शूलिनी विश्वविद्यालय के 250 बच्चों ने भाग लिया। सेमिनार में आसपास के स्थानीय लोग, प्रधान सन्होल कुसुम ठाकुर, एस एच ओ सदरअश्वनी कुमार , डाक्टर ओ पी चौहान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।