इंसान ने हमेशा से बदले की भावना को बढ़ावा दिया है. अपने स्तर से हर शख्स चाहता है कि वह अपने साथ हुए बुरे बर्ताव का बदला ले ले. जिनके हाथ में कोई पवार नहीं होती वे तो मन मसोस कर रह जाते हैं लेकिन जो सामने वाले का कुछ कर सकते हैं वे चुप नहीं बैठते. जैसे कि ये बिजली विभाग के कर्मचारी चुप नहीं बैठे.
अवैध कनेक्शन काट कर लिया बदला
मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है, जहां यूपी पुलिस ने यूपी पावर कॉरपोरेशन के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया. चालान कटने के साथ ही लाइनमैन और उनके विभाग के साथियों का गुस्सा भी भड़क गया. इसके बाद जो हुआ उसका खामियाजा थाने के लोगों ने भुगता. दरअसल अपने साथी के चालान काटने से नाराज, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस थाने की लाइन काटने के साथ साथ थाने के एक वैध कनेक्शन को छोड़कर बाकी करीब 12 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए.
दरोगा ने काटा था लाइनमैन का चालान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये विवाद तब शुरू हुआ जब सोमवार 28 मार्च को कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र के लाइनमैन अजय एक गांव कैली में बिजली की लाइन जोड़ने गए थे. अजय लाइन जोड़कर दोपहर के समय अपनी बाइक से वापस आ रहे थे. बाकी सब ठीक था मगर अजय ने एक गलती ये कर दी थी कि उनके पास हेलमेट नहीं था. इसी दौरान कैली गांव के मोड़ पर कुंवरगांव थाने के दरोगा रामनरेश गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे.
अब चूंकि अजय ने हेलमेट नहीं पहना था इसलिए दरोगा रामनरेश ने उन्हें रोक लिया. अजय ने दरोगा को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह पावर कॉरपोरेशन के लाइनमैन हैं और कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र पर तैनात हैं. अजय ने ये भी बताया कि वह लाइन जोड़कर लौट रहे हैं. अपनी तरफ से अजय ने हर कोशिश की लेकिन दरोगा ने उनकी एक न सुनी और बिना हेलमेट बाइक चलाने के कारण उनका ऑनलाइन चालान काट दिया.
बिजली कर्मचारियों ने काट दिए कनेक्शन
दरोगा की इस हरकत से खफा अजय ने बिजली उपकेंद्र पहुंचकर अपने साथ हुई इस घटना के बारे में जेई सतीश चंद्र समेत अपने बाकी साथियों को बताया. चालान काटने की बात सुनकर बिजली विभाग के कर्मचारी नाराज हो गए. इसके बाद सभी कुंवरगांव थाने के बिजली कनेक्शनों की जांच करने लगे. इस जांच में उन्होंनेए पाया कि थाने में करीब दर्जनभर कनेक्शन अवैध हैं. बिजली कर्मचारियों को यही तो चाहिए था.
बिना देर किये बिजली विभाग के कर्मचारी थाने पहुंचे और थाने के सभी अवैध कनेक्शन काट दिए. और तो और कर्मचारियों ने थाने की लाइन काटने से पहले और लाइन काटते समय वीडियो भी बनाई. इन सभी वीडियो क्लिप को बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया.
इस मामले में कुंवरगांव के एसडीओ विपिन मौर्य का कहना है कि उन्हें दरोगा और लाइनमैन बीच हुए किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं है. उन्हें सब स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा पुलिस थाने की लाइन और कनेक्शन काटने की वीडियो भेजी गई है. एसडीओ विपिन मौर्य के अनुसार थाने में सिर्फ एक ही कनेक्शन वैध था, उसे छोड़कर अन्य सभी अवैध कनेक्शनों को काट दिया गया है.