दिवाली पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए घूम आएं दिल्ली के पास की ये 5 जगह, त्योहार से पहले हो जाएगा मूड रिफ्रेश

दिवाली से पहले अगर आप वीकेंड पर फैमिली के साथ एक या दो दिन के लिए घूमने जाना चाहते हैं, या त्योहार के दौरान होने वाले दिल्ली के शोर से बचना चाहते हैं, तो इस लेख में कुछ जगहें बताई गई हैं, जहां आप दिल्ली के आसपास घूमने के लिए जा सकते हैं।

before diwali 2022 visit these 5 places near delhi
दिवाली पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए घूम आएं दिल्ली के पास की ये 5 जगह, त्योहार से पहले हो जाएगा मूड रिफ्रेश

अक्टूबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों की भरमार हो चुकी है, एक के बाद एक फेस्टिवल इतनी तेजी से नजदीक आ रहे हैं कि लोगों को तैयारी करने का समय भी नहीं मिल पा रहा है। त्योहार आते ही छुट्टियां भी काफी पड़ रही है, कोई वीकेंड के साथ एक दिन का ऑफ लेकर तीन दिन की छुट्टी में घूमने के लिए जा रहा है, तो कोई एक दिन की छुट्टी में भी सैर-सपाटे का मौका देख रहा है। अगर आपके पास भी समय है और शहरों की भीड़-भाड़ से दूर जाकर कुछ समय शांति में बिताना चाहते हैं, तो एक बार दिल्ली के पास की इन जगहों पर छुट्टियों पर निकल जाएं। दिवाली से पहले एक ट्रिप करके आपका मूड यकीनन फ्रेश हो जाएगा।

  • दशहरा डिलाइट – स्मार्ट फोन और टीवी पर शानदार ऑफर |

नीमराना के अरावली पहाड़ों पर जिपलाइनिंग –

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे के करीब और सड़क मार्ग दिल्ली से तीन घंटे से भी कम समय में नीमराना किला-महल दिल्लीवासियों के लिए पसंदीदा जगह बन चुकी है। यहां की खूबसूरत वास्तुकला, स्विमिंग पूल, अरावली पहाड़ियों के नजारों के बीच आप ज़िप लाइनिंग का मजा ले सकते हैं। 15वीं सदी के प्राचीन किले में एक खास विंटेज कार सवारी भी है, जिसमे बैठकर आप क्षेत्र के चारों ओर घूम सकते हैं। किले के बगल में एक नीमराना बावड़ी देख सकते हैं, ऊंट की सवारी और होटल में संगीत के साथ शाम का मजा ले सकते हैं। दो लोगों के लिए जिपलाइनिंग की कीमत 1200 रुपए है।

नोएडा से इन जगहों तक के लिए रातभर बस से कीजिए सफर, सोते हुए लंबा रूट कट जाएगा कुछ ही घंटों में

(फोटो साभार : TOI.com)

पहाड़ों की शांति का मजा –

दिवाली से पहले मस्ती करने के लिए आप स्पा थेरेपी और पहाड़ियों की ताज़ी हवा का मजा ले सकते हैं। शिमला के वाइल्डफ्लावर हॉल में आराम कर सकते हैं, यहां मालिश और फेशियल से लेकर हिमालय नदी के पत्थरों की थेरेपी तक सब कुछ मौजूद है। लेकिन स्पा थेरेपी का मजा लेने से पहले माउंटेन बैकिंग और प्रकृति का मजा लेने का मौका बिल्कुल न छोड़ें।

अमृतसर का इतिहास है खास –

दिल्ली से अमतृसर के लिए फ्लाइट से एक घंटे का समय लगता है, जहां आप शहर की संस्कृति को जान सकते हैं और स्वादिष्ट कुल्चे को टेस्ट कर सकते हैं। अमृतसर अपने गोल्डन टेम्पल के लिए भी जाना जाता है, यहां का जलियांवाला बाग भी देखने लायक जगहों में टॉप पर आता है। यही नहीं, बागा बॉर्डर भी घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां के हॉल गेट में कुछ खूबसूरत दुपट्टे और जूते भी मिलते हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

ट्रैकिंग के लिए दिल्ली से दूर क्या जाना, जब गुड़गांव की अरावली पहाड़ियों पर मिल रहा है ‘Leopard Trails’

जिम कॉर्बेट की वाइल्डलाइफ का लें मजा –

दिल्ली से 5 घंटे दूर जिम कॉर्बेट वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए बेस्ट है। यहां के जंगलों की आबादी में हाथी, भालू, हिरण, लंगूर, तेंदुए, सैकड़ों पक्षी प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। यहां ठहरने के लिए भी कई ऑप्शन हैं, कैम्पिंग, रिजॉर्ट, होटल जैसी जगहों पर आप जिम कॉर्बेट की रात का मजा ले सकते हैं। जंगल सफारी करते हुए फोटोज लेना न भूलें, दिवाली से पहले रोमांच का मजा आपको जीवनभर याद रहेगा।

महिलाओं की पहली पसंद है दिल्ली का ‘किनारी बाजार’, तरह-तरह की लेस और बॉर्डर दिखा दिल खुश कर देते हैं दुकानदार

(फोटो साभार : Economic TImes)

ऋषिकेश में राफ्टिंग और बंजी जम्पिंग –

दिल्ली में दिवाली के ध्वनि प्रदूषण से दूर भागने के लिए आप ऋषिकेश भी जा सकते हैं। जहां पटाखों का शोर आपके कानों को नुकसान पहुंचाएगा, वहीं गंगा नदी का शोर आपके कानों, दिल और दिमाग तीनों को बेहद सुकून देगा। आप बस गंगा किनारे ही मत बैठिए, यहां आप कुछ रोमांच भी कर सकते हैं, जैसे राफ्टिंग, कयाकिंग, जिप-लाइनिंग, बंजी जंपिंग आदि। यहां 20 से अधिक रूप कोर्स एक्टिविटीज भी हैं।