गुस्से पर करना हैं नियंत्रण, तो जरूर अपनाएं ज्योतिष उपाय

आज के बदलते समय, भागदौड़ भरी जिंदगी और बढ़ती जिम्मेदारियों की वजह से इंसान का चिड़चिड़ा होना और गुस्सा करना एक आम बात है। मगर फिर भी हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें गुस्सा जरूरत से ज्यादा आता है। ऐसे लोग बात-बात पर गुस्सा करते हैं या फिर बेवजह ही किसी भी व्यक्ति पर भड़क जाते हैं। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल है तो इसका संबंध ज्योतिषीय दृष्टि से भी देखा जा सकता है। ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो इसका संबंध ग्रह दोष से भी हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुस्सा केवल व्यवहार और दिमाग से ही जुड़ा नहीं होता बल्कि राहु और मंगल दोष के चलते भी व्यक्ति को ज्यादा गुस्सा आता है। हालांकि इसके लिए भी ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनके के जरिए आप ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम करके गुस्से पर नियंत्रण पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन ज्योतिष उपायों के बारे में जिसके जरिए गुस्से को कम किया जा सकता है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपको अधिक गुस्सा आता है तो चंदन का प्रयोग करें। चंदन न सिर्फ आपके मन को शांत रखेगा और साथ ही इसके प्रयोग से राहु दोष से राहत मिलती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपको बात-बात पर गुस्सा आता है तो अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने के लिए चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में बड़े साइज का असली मोती पहननें। चांदी मन को शांत करता है। साथ ही यदि जातक चंद्र दोष से पीड़ित है तो उसे आप ठीक से नियंत्रित कर पाएंगे।
अपने गुस्से पर नियंत्रण पाने के लिए प्रतिदिन सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें और सूर्यदेव का ध्यान करें।

रोजमर्रा की जिंदगी में लाल कपड़ों का कम प्रयोग करें। लाल रंग उग्र स्वभाव का प्रतीक माना जाता है। आपको सफेद या क्रीम रंग के कपड़ों चुनाव करना चाहिए।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, इससे न सिर्फ मंगल शांत होता है बल्कि गुस्सा भी कम होता है। इसके अलावा घर में सुबह-शाम दोनों समय पूर्व दिशा में दीपक जलाएं। इस उपाय से गुस्सा कम होता है।